दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, दो महिलाओं समेत 11 पर केस दर्ज

मारपीट
मारपीट

राजगढ़: जिले पचोर थाना क्षेत्र के ग्राम पानिया में पुराने विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए, विवाद बढ़ने पर दोनों पक्ष ने एक-दूसरे के साथ मारपीट की। इस दौरान दोनों पक्षों के छह लोग घायल हो गए। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने सोमवार को दोनों पक्षों के 11 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है।

ये भी पढ़ें..कोयले की कमी को लेकर सिसोदिया ने केंद्र पर फोड़ा ठीकरा, बोले- मोदी सरकार आंखें बंद किए बैठे है

थाना प्रभारी डीपी.लोहिया के अनुसार ग्राम पानिया निवासी रामसिंह (40) पुत्र मेहताब सिंह गुर्जर ने बताया कि पुराने विवाद को लेकर बीती रात छापरा के कुआं के समीप गांव के विजयसिंह पुत्र तुलाराम गुर्जर, उसके भाई राजेश, तुलाराम पुत्र भागीरथ, शिवराज पुत्र भागीरथ और सावंत पुत्र भागीरथ गुर्जर ने गालियां देते हुए धारदार हथियार से मारपीट की। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए। मारपीट में परिवार के तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 294, 323, 324, 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।

वहीं राजेश पुत्र तुलाराम गुर्जर ने आरोप लगाया कि इसी बात को लेकर गांव के अनारसिंह पुत्र मेहताबसिंह, सागर पुत्र मेहताबसिंह, पदम पुत्र अनारसिंह, गोपाल पुत्र सागरसिंह, श्यामबाई पत्नी अनारसिंह और उमाबाई पत्नी सागरसिंह ने गालियां देते हुए मारपीट की। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। मारपीट में परिवार के तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने दो महिलाओं सहित छह लोगों के खिलाफ धारा 294, 323, 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)