Rajgarh Road Accident : राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर पचोर थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर ग्राम पटाड़िया जोड़ के पास सदगुरु ढाबा के सामने इंदौर से नरसिंहगढ़ की तरफ जा रही तेज रफ्तार चार्टेड बस ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।
तेज रफ्तार बस ने बाइक को मारी टक्कर
पुलिस के अनुसार हाइवे स्थित ग्राम पटाड़िया जोड़ के पास सदगुरु ढाबा के सामने इंदौर से नरसिंहगढ़ की तरफ जा रही तेज रफ्तार चार्टेड बस ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार ग्राम सोनखेड़ा निवासी बीरम सिंह और जगदीश सिंह गंभीर रुप से घायल हो गए।
ये भी पढ़ेंः- Delhi New CM: 19 फरवरी को होगा दिल्ली के नए सीएम ऐलान, 20 को होगा शपथ ग्रहण
Rajgarh Road Accident : घायलों को कराया गया भर्ती
सूचना पर पहुंचे एम्बुलेंस वाहन की मदद से घायलों को पचोर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।