प्रदेश छत्तीसगढ़

10 दिनों के लिए लॉक हुई राजधानी, 1200 जवान तैनात

chhattisgarh-police

रायपुरः छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 10 दिनों के लिए संपूर्ण लॉकडाउन लगा द‍िया गया है। कलेक्‍टर ने शहर में लॉकडाउन के दौरान सख्ती बरतने के निर्देश अधिकारी कर्मचारियों को दिए हैं। शुक्रवार शाम 6 बजे पुलिस और जिला प्रशासन की टीम सड़क पर उतरी और दुकानों को बंद कराया। बेवजह शहर में घूम रहे लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई। इसके पहले बाजारों में भारी भीड़ उमड़ी, लोग 10 दिनों के लिए जरूरी सामान जुटाते दिखे। वहीं, शराब दुकान में भी लोगों की भारी भीड़ दिखी।

लॉकडाउन को लेकर शन‍िवार को रायपुर पुलिस मुस्तैद द‍िखी। जिले की सीमाओं पर पुलिस बल की पैनी नजर है। मेडिकल इमरजेंसी के अलावा किसी भी वजह से लोगों को निकलने के लिए रोक लगा दिया गया है। इसके अलावा यात्रा की अनुमति रहेगी, इसलिए लोगों को बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट तक जाने की छूट रहेगी। बिना वजह सड़कों पर निकलने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी।

एसएसपी अजय यादव ने कहा क‍ि 19 अप्रैल तक लॉकडाउन प्रभावशाली रहेगा। 1200 से अधिक जवानों को तैनात किया गया है। शहर में 46 से ज्यादा जगहों पर पुलिस के चेक प्वॉइंट लगे हैं। सभी जगह 24 घंटे चेकिंग रहेगी। हमारा मुख्य उद्देश्य अनावश्यक मूवमेंट को रोकना है। बिना काम के घूमने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। ब‍िना कारण घूमते हुए पाए जाने पर उसी स्‍थान पर कोरोना जांच की भी तैयारी की जा रही है।

यह भी पढ़ेंः-हरियाणा में 70 हजार कोरोना योद्धाओं ने नहीं ली वैक्सीन, रखा गया ये लक्ष्य

लॉकडाउन के दौरान बेवजह सड़क पर घूमने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, साथ ही एफआईआर भी दर्ज की जाएगी। लॉकडाउन के दौरान शहर में 45 और जिले की सीमा पर नौ जगहों पर चेकिंग प्‍वाइंट बनाए गए हैं। हर थाने की 2-2 पेट्रोलिंग पार्टी मुस्तैद रहेगी।