Home फीचर्ड राजस्थान में अगले सप्ताह से बदलेगा मौसम का मिजाज, भारी बारिश की...

राजस्थान में अगले सप्ताह से बदलेगा मौसम का मिजाज, भारी बारिश की संभावना

heat wave

जयपुरः राजस्थान में एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। प्रदेश के सात जिलों में बारिश, बूंदाबांदी व धूलभरी हवाएं चलने के आसार हैं। प्रदेश के कई शहरों में सोमवार सुबह और दिन में बादल छाने के बाद लोगों को तेज गर्मी से थोड़ी राहत मिली। सवाई माधोपुर, करौली, जयपुर, धौलपुर और टोंक में कल दिन का तापमान रविवार के मुकाबले एक से लेकर 3.5 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया।

ये भी पढ़ें..घाटी में हिंदुओं की हत्या के मामले में हिजबुल का आतंकी बेंगलुरु से गिरफ्तार

ऐसे में हीटवेव और भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली। जयपुर, अजमेर समेत कई जगह सुबह और दोपहर में बादल भी छाए रहे। मौसम विभाग ने अब 9-10 जून से कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है। जयपुर, अजमेर, टोंक, दौसा सहित अन्य जगहों पर बादलों की आवाजाही और हवाओं के चलने से आमजन को गर्मी से थोड़ी राहत मिली। जयपुर में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। कुछ जगहों पर पारे में बीते 24 घंटे में दो डिग्री तक कमी दर्ज की गई।

जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक कल तक तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होने की संभावना है। आगामी एक सप्ताह के दौरान राज्य के अधिकतर भागों में शुष्क पश्चिमी हवाओं का प्रभाव रहेगा। 14-15 जून के बाद पूरी तरह से राज्य के कुछ भागों में प्री मानसून गतिविधियां शुरू होने की संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार तक राजस्थान में मौसम साफ रहेगा। श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ में कहीं-कहीं हीटवेव चलने के बाद 10 जून के बाद से प्रदेश के मौसम में हल्का बदलाव देखने को मिल सकता है। कोटा, बारां, बूंदी, उदयपुर, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़ और बांसवाड़ा में हल्के बादल छाने के साथ कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।

बीते 24 घंटे में अजमेर में 41.4, भीलवाड़ा में 42.9, वनस्थली (टोंक) में 42.6, जयपुर में 40.8, पिलानी में 45.2, सीकर में 41.5, कोटा में 43.9, उदयपुर में 41.4, बाड़मेर में 44.8, जैसलमेर में 44.7, जोधपुर में 42.2, बीकानेर में 45, चूरू में 45.3, श्रीगंगानगर में 46.3, धौलपुर में 44.8, नागौर में 43.6, बूंदी में 43.5, बारां में 44.3, डूंगरपुर में 41.8, हनुमानगढ़ में 45.6, जालोर में 43.1, सिरोही में 42.1, करौली में 43.6, चित्तौड़गढ़ में 44.1 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version