Weather: भीषण ठंड से ठिठुरा राजस्थान, फतेहपुर-चूरू में माइनस 9 तक पहुंचा पारा, माउंट आबू में जमी बर्फ

52
सर्दी

जयपुरः समूचा राजस्थान शीतलहर की चपेट में है। फतेहपुर के लोगों को सीजन की सबसे सर्द रात का सामना करना पड़ा। यहां तापमान माइनस चार डिग्री सेल्सियस रहा। खेतों से लेकर खुले तक में गिरी ओस जम गई। जयपुर में भी पहली बार इस सीजन में पारा सबसे कम 4.6 डिग्री सेल्सियस मापा गया। मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटे में राज्य के अधिकांश भागों में न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई है।

ये भी पढ़ें..भाषा संथाली के मुद्दों को लेकर सड़क पर उतरे लोग, भारी विरोध प्रदर्शन कर किया चक्का जाम

आज सीकर और चूरु जिलों में पारा जमाव बिंदु से नीचे मापा गया है। चूरू में माइनस -0.9 डिग्री और फतेहपुर, सीकर में माइनस -1.0 डिग्री तापमान रहा। चूरू का माइनस 0.5, बीकानेर का 4.6, अजमेर का 7.8, जयपुर का 4.6, कोटा का 4.5, श्रीगंगानगर का 5.7, उदयपुर का 6.8, फतेहपुर का माइनस 0.7, सीकर का 2, पिलानी का 2.7, भीलवाड़ा का 1.8, बीकानेर का 4.6, बूंदी का 3.6, माउंटआबू का पारा शून्य डिग्री सेल्सियस मापा गया।

सर्दी

मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक शीतलहर का यह दौर आगामी तीन-चार दिनों तक जारी रहेगा। राज्य के उत्तरी और पूर्वी भागों में कहीं-कहीं घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। पाला गिरने की भी संभावना है। आगामी एक सप्ताह तक राज्य में मौसम शुष्क रहेगा। शेखावाटी में कड़ाके की सर्दी के बीच खेतों में बर्फ की परत जमी नजर आई।

फतेहपुर, सीकर में न्यूनतम तापमान (-1) डिग्री व चुरु में (-0.9) डिग्री रहा। वहीं माउंट आबू में न्यूनतम तापमान (-1) डिग्री रहा। आबू में कड़ाके की सर्दी के कारण मैदानों और झील के किनारे बर्फ जमी हुई देखी गई है और सुबह से कोहरा छाया हुआ है। रात के साथ-साथ दिन के तापमान में भी गिरावट हुई। मौसम विभाग ने अलवर, भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनूं, करौली, सीकर, चुरु, हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर में अति शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट और जयपुर, अजमेर, बीकानेर सहित 12 जिलों में शीतलहर का यलो अलर्ट जारी किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)