Rajasthan Weather Update: राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

28
rajasthan-weather- update

Rajasthan Weather Update , जोधपुर: राजस्थान में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है। जिसके चलते राजस्थान के कई जिलों में लगातार हो रही बारिश ने लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर दी है। मौसम विभाग के अनुसार यह बारिश अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगी।

राजस्थान के बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू के अलावा अन्य जिलों में कहीं रुक-रुक कर तो कहीं तेज बारिश (Heavy rain) हो रही है। बारिश के कारण कई जगहों पर जलभराव की समस्या पैदा हो गई है। नालों का पानी लोगों के घरों में घुस गया है। सड़कों पर लंबा जाम लग गया है।

राजस्थान में बांध और नदियां उफान पर

जानकारी के अनुसार, उदयपुर और जयपुर में तीन-चार दिनों से लगातार बारिश हो रही है। बारिश के कारण बांध और नदियों में जलस्तर काफी बढ़ गया है। भारी बारिश के कारण रेलवे ट्रैक भी क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। बुधवार को जोधपुर-जैसलमेर ट्रैक बह गया। जिसके कारण ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है।

pre-monsoon-heavy-rain-in-kerala

वहीं, जोधपुर में बारिश के कारण तिंवरी और मड़ियाई के बीच रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया। बारिश के कारण कंक्रीट और मिट्टी बह गई। वहीं, रेलवे प्रशासन ने ट्रैक की मरम्मत शुरू कर दी है। हालांकि, लगातार बारिश हो रही है। ऐसे में जब बारिश थमेगी तो ट्रैक की मरम्मत का काम युद्धस्तर पर किया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः- Mp Weather Update: मध्‍यप्रदेश में मौसम ने ली करवट, कहीं धूप तो कहीं बारिश की संभावना

30 से ज्यादा जिलों में बारिश का येलो अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को राजस्थान के 30 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश (Heavy rain) की चेतावनी जारी की गई है। वहीं, राजस्थान में तीन से चार दिन तक मानसून के सक्रिय रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने 5 सितंबर को राजस्थान के बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू झुंझुनू, जोधपुर और जैसलमेर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

वहीं, 6 सितंबर को जैसलमेर, बाड़मेर को छोड़कर बाकी जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। सात सितंबर को अलवर, अजमेर, बांसवाड़ा. बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, भरतपुर, जयपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, करौली, राजसमंद, सवाई माधोपुर, जालोर, पाली, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)