Home राजस्थान राजस्थान में भीषण गर्मी, 45 के पार पहुंचा 17 शहरों का पारा

राजस्थान में भीषण गर्मी, 45 के पार पहुंचा 17 शहरों का पारा

rajasthan-weather-update-45-degree

Jaipur : सूरज की तपिश से प्रदेश का तापमान उबल रहा है। प्रदेश के 17 शहरों में दिन का तापमान 45 के पार रहा। छह शहरों में दिन का तापमान 46 रहा तो पांच शहरों में रात का तापमान 30 से ऊपर दर्ज किया गया। 46.5 डिग्री के साथ बाड़मेर का दिन सबसे गर्म और फलोदी की रात सबसे गर्म रही। शुक्रवार को प्रदेश के चार शहरों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। शुक्रवार को हनुमानगढ़, जोधपुर, भीलवाड़ा सहित एक अन्य शहर में बारिश दर्ज की गई। प्रदेश में दिन का तापमान 3 डिग्री और रात का तापमान 7 डिग्री बढ़ गया। भीषण गर्मी से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। लगातार बढ़ते पारे के कारण एसी-कूलर भी दम तोड़ने लगे हैं।

इन जिलों में 45 से ऊपर पहुंचा पारा

मौसम विभाग के मुताबिक, बाड़मेर के अलावा श्रीगंगानगर, पिलानी, अलवर, कोटा, जैसलमेर, जोधपुर, फलौदी, बीकानेर, धौलपुर, बारां, डूंगरपुर, फतेहपुर, करौली, चूरू, जालौर और वनस्थली में पारा 45 से ऊपर दर्ज किया गया। राज्य के पांच शहरों में तापमान 46 से ऊपर दर्ज किया गया। इसमें बाड़मेर, फलोदी, धौलपुर, जालोर और फतेहपुर शहर शामिल हैं।

यह भी पढ़ें-दिन में छाया अंधेरा, बदले मौसम के बीच झमाझम हुई बारिश, लोगों को मिली गर्मी से राहत

पांच शहरों में रात का तापमान 30 से ऊपर रहा। इनमें बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, फलोदी और जयपुर शामिल हैं। इसके अलावा राज्य के 8 शहरों में तापमान 44 के पार पहुंच गया। इसमें जयपुर, कोटा, जोधपुर, धौलपुर, संगरिया, बारां, फतेहपुर और करौली का पारा 44 से ऊपर दर्ज किया गया।

एक पखवाड़े तक लू चलने की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक अगले एक पखवाड़े तक राज्य में गर्मी का प्रकोप जारी रह सकता है। राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा। इससे अधिकतम तापमान में और बढ़ोतरी होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग में अगले 2-3 दिनों में 25-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज सतही हवाएं चलने की संभावना है। नौतपा के दौरान भी प्रदेश में भीषण गर्मी रहेगी। नौतपा 25 मई से 2 जून तक है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)
Exit mobile version