Tonk SDM Thappad Kand: राजस्थान में SDM को थप्पड़ मारने वाले निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। प्रत्याशी ने बुधवार को देवली-उनियारा सीट पर हो रहे उपचुनाव के दौरान एसडीएम को थप्पड़ मारा था । नरेश मीना ने आरोप लगाया था कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान ईवीएम मशीन पर उनका चुनाव चिन्ह ठीक से दिखाई नहीं दे रहा था और धुंधला दिखाई दे रहा था।
Tonk SDM Thappad Kand: नरेश मीना ने SDM को मारा थप्पड़
इसी बात पर दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जिसके बाद नरेश मीना ने अपना आपा खो दिया और एसडीएम को थप्पड़ मार दिया। इस घटना के बाद नरेश मीना धरने पर बैठ गए और उनकी मांग थी कि कलेक्टर मौके पर आकर उनकी समस्या सुनें और कोई ठोस आश्वासन दें। बताया जा रहा है कि जब पुलिस ने धरने पर बैठे नरेश मीना के समर्थकों के लिए भोजन और गद्दों से भरी पिकअप को रोकने की कोशिश की तो नरेश मीना भड़क गए और एसपी सांगवान से उलझ गए।
ये भी पढ़ेंः- UPPSC के फैसले के खिलाफ प्रयागराज में छात्रों का भारी हंगामा
Tonk Thappad Kand: नरेश मीना के समर्थकों ने काटा बवाल
इस दौरान जब पुलिसकर्मियों ने नरेश मीना को पकड़ने की कोशिश की तो उनके समर्थक विरोध करने लगे। समर्थकों ने हंगामा किया और नरेश मीना को वहां से निकालने में सफल रहे, लेकिन इसके बाद स्थिति और बिगड़ गई। पथराव और आगजनी से स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई। नरेश मीना के समर्थकों ने पुलिस वाहनों में तोड़फोड़ की और दो पुलिस वाहनों, एक अन्य कार और करीब 10 बाइकों में आग लगा दी। साथ ही कई घरों में भी तोड़फोड़ की गई।
राजस्थान उपचुनाव मे निर्दलीय चुनाव लड़ रहे कांग्रेसी गुंडे नरेश मीणा ने ड्यूटी पर तैनात SDM को थप्पड़ मार दिया….!!!!
अब देखना दिलचस्प रहेगा सरकार/प्रशासन क्या कार्यवाही करते है… pic.twitter.com/GSf2IHwJQs— 🚩राहुल पंडित 🇮🇳 (@pancham_rahul) November 13, 2024
Tonk Thappad Kand: पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले
वहीं पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। जिसके बाद स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागने शुरू कर दिए। इसके बाद पुलिस ने 100 से अधिक नरेश मीना समर्थकों को हिरासत में लिया है। पुलिस अधिकारी मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस इस मामले में कई और लोगों से पूछताछ कर सकती है। वहीं सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और सरकारी कर्मचारियों के काम में बाधा डालने का भी मामला दर्ज किया गया है।