Home प्रदेश कुपवाड़ा में नागौर का सपूत शहीद, सीएम गहलोत दी श्रद्धांजलि

कुपवाड़ा में नागौर का सपूत शहीद, सीएम गहलोत दी श्रद्धांजलि

जयपुरः कश्मीर की बर्फीली चोटियों पर तैनात 42 साल के सूबेदार महेन्द्र मुवाल ने कर्तव्य निर्वहन करते हुए प्राण त्याग दिए थे। उनकी शहादत पर जहां सबको दुख है वहीं देश के लिए काम आने पर गर्व भी है। राज्यपाल और मुख्यमंत्री समेत कई नेताओं ने उनकी शहादत को नमन किया है। राज्यपाल कलराज मिश्र ने नागौर जिले के लालास गांव के निवासी जवान महेन्द्र मुवाल की जम्मू- कश्मीर के कुपवाड़ा में शहादत पर शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने पुण्यात्मा को शांति प्रदान करने एवं परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

सीएम गहलोत ने दी ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

सीएम ने ट्वीट कर शहीद को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा कि नागौर के लालास गांव के वीर सपूत महेंद्र मुवाल को श्रद्धांजलि। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में कर्तव्य निर्वहन करते हुए शहीद हुए मुवाल के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर से प्रार्थना है कि वो शोकाकुल परिवार को शक्ति प्रदान करे। इस मुश्किल घड़ी में हम सब उनके साथ खड़े हैं।

सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी वीर सपूत को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा कि नागौर जिले के लालास गांव के निवासी सूबेदार महेंद्र कुमार मुवाल ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में मां भारती की सेवा करते हुए अपने प्राणों को अर्पित कर दिया। ईश्वर दिवगंत शहीद की आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करे। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ है।

ऊंची बर्फीली चोटी पर तैनात थे सूबेदार

सेना में सूबेदार 42 साल के महेंद्र मुवाल कुपवाड़ा में दुर्गम क्षेत्र की ऊंची बर्फीली चोटी पर तैनात थे। बहुत ज्यादा सर्दी होने के बाद उनकी हालत बिगड़ गई थी। इसके बाद उन्होंने 5 जनवरी को अंतिम सांस ली। भारी बर्फबारी के चलते उनके शव को बेस कैंप लाना मुश्किल हो रहा था। आखिरकार मंगलवार को उनके शव को हेलिकॉप्टर की मदद से बेस कैंप लाया गया। महेंद्र कुमार के पिता भी भारतीय सेना में थे। चार भाइयों में तीसरे महेंद्र 28 जून 1996 में इंडियन आर्मी में शामिल हुए थे। महेंद्र अपने पीछे पत्नी कमला देवी, एक बेटा और एक बेटी छोड़ गए हैं। बड़ी बेटी 20 साल की पूजा सीकर में बीएससी बीएड कर रही है, वहीं 13 साल का बेटा संदीप गांव में ही नौवीं क्लास में पढ़ता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version