प्रदेश राजस्थान

पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में हुई बारिश ने बढ़ाई ठंड

जयपुरः पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश ने फिजा में ठंडक (ठंड) घोल दी है। आलम यह है कि जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से लेकर राजस्थान के रेतीले धाेरों तक तक सर्दी बढ़ गई है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक सर्दी से राहत के आसार नहीं हैं। राजस्थान के कई शहरों में घना कोहरा छाए रहने के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। राजधानी जयपुर में कोहरे की वजह से वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़कों पर कोहरे के कारण दृष्यता काफी कम रह गई है।

ये भी पढ़ें..IPL 2022: लखनऊ टीम का मुख्य स्पॉन्सर बना My11Circle, इतने साल के लिए हुआ करार

जयपुर समेत अन्य जिलों में 2 दिन से लगातार बारिश का दौर जारी है। आसमान में बादल छाए हुए हैं। राजधानी में 2 दिन से सूर्य देव के दर्शन भी नहीं हुए। शुक्रवार से प्रदेश में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसके चलते 11 जिलों के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जयपुर सहित अन्य जगहों पर गुरुवार को भी मौसम खराब बना रहा। शुक्रवार सुबह से आसमान में बादलों की आवाजाही के साथ-साथ सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है। इसके साथ ही दृश्यता 50 मीटर से भी कम रहने से वाहन चालकों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा। प्रदेश में सीकर, कोटा, अजमेर, टोंक, उदयपुर, गंगानगर, चूरू, जोबनेर, जयपुर, फतेहपुर सहित अन्य जगहों पर बीती रात को हल्की बूंदाबांदी हुई। दिन में ही दृश्यता काफी कम रही।

मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार शुक्रवार से प्रदेश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसके असर से कई जिलों में मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली चमकने और ओलावृष्टि होने की संभावना है। प्रदेश के 11 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इनमें झुंझुनूं, सीकर, अलवर, जयपुर, दौसा और भरतपुर जिले में ओलावृष्टि के आसार हैं। वहीं बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और नागौर में भी मेघगर्जन के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, राजसमंद, जोधपुर, पाली और जैसलमेर में भी मौसम बदलने के आसार हैं। यहां के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।

जयपुर में बीती रात का पारा 11.3, फलौदी का 8.2, फतेहपुर का 11.9, डबोक का 9.2, चूरू का 11.5, नागौर का 8.5, हनुमानगढ का 10.6, जालौर का 12.2, सिरोही का 11.2, सीकर का 11.8, पिलानी का 11.9 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया। इसके अलावा बीते 24 घंटे में शुक्रवार सुबह तक सबसे ज्यादा बारिश जैसलमेर में 16, अजमेर में 4.9, भीलवाडा में 3, वनस्थली में 5, जयपुर में 2.3, बूंदी में 4, डबोक में 3, धौलपुर में 2.5, हनुमानगढ में 8.2, बारां में 4.5, करोली में 3.5, कोटा में 7.2, सीकर में 7 मिमी दर्ज की गई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)