Sikar Road Accident, जयपुरः राजस्थान के सीकर जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें छह लोगों की मौत हो गई जबकि पांच लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। यह हादसा लक्ष्मणगढ़ थाना इलाके में रविवार देर शाम तब हुआ तेज रफ्तार दो कारों की आमने सामने की भिड़ंत में हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि दोनों कारें पूरी तरह चकनाचूर हो गईं।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों और मृतकों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस के मुताबिक, लक्ष्मणगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखे गए पांच शवों में तीन पुरुष, एक महिला और एक बच्चा शामिल है। फिलहाल मृतकों की पहचान की जा रही है।
दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए
लक्ष्मणगढ़ पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) धर्माराम ने बताया कि हादसा रविवार शाम पौने पांच बजे सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ से निकलने वाले जयपुर-बीकानेर हाईवे पर मणि महल के पास हुआ। बोलेरो गाड़ी जहां लक्ष्मणगढ़ से सीकर की ओर आ रही थी वहीं दूसरी अर्टिगा गाड़ी सीकर से लक्ष्मणगढ़ की ओर जा रही थी। बताया जा रहा है कि अर्टिगा कार डिवाइडर पार कर सड़क के दूसरी तरफ आ गई थी। ऐसे में वह एक बोलेरो से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए।
ये भी पढ़ें..ट्रक रोक हाईवे पर ही पढ़ने लगा नमाज, वीडियो वायरल होने के बाद बचल खान गिरफ्तार
हादसे की जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल गाड़ी डिवाइडर पार कर दूसरी तरफ कैसे आ गई, इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मृतकों के बारे में जानकारी जुटा रही है। बाकी पांच घायलों की हालत को देखते हुए उन्हें लक्ष्मणगढ़ से सीकर रेफर कर दिया गया है। बोलेरो गाड़ी का चालक मूलचंद है, जो जीणमाता इलाके के खाचरियावास का रहने वाला है। वह पड़ोसी गांव दांतला के लोगों को मकर संक्रांति के पर्व पर लक्ष्मणगढ़ ले गया था। इस हादसे के बाद शव गाड़ियों में बुरी तरह फंस गए, जिन्हें बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)