Featured राजस्थान टॉप न्यूज़ करियर

RPSC सेकेंड ग्रेड टीचर भर्ती का पेपर लीक, सरकारी बस में मिले प्रश्न पत्र, परीक्षा रद्द

exam-paper-lig
RPSC

जयपुरः राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से आयोजित सीनियर टीचर (माध्यमिक शिक्षा विभाग) परीक्षा-2022 के सामान्य ज्ञान का पेपर लीक हो गया। इसके चलते शनिवार सुबह 9 से 11 बजे तक पहली पारी में होने वाले सामान्य ज्ञान एवं शिक्षा मनोविज्ञान की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। एक बस से 40-45 ऐसे युवकों को डिटेन किया गया है, जिनके पास पेपर मिले हैं। इनके पास मिले पेपर से परीक्षा का कंटेंट मैच हुआ है। यह बस उदयपुर में गोगुन्दा-पिंडवाड़ा हाईवे पर बेकरिया थाने के बाहर नाकाबंदी के दौरान पकड़ी गई।

ये भी पढ़ें..क्रिसमस और न्यू ईयर पर भीड़ से निपटने के लिए कोलकाता मेट्रो ने किए विशेष इंतजाम

पेपर स्थगित होने से कई छात्र भड़क गए। अजमेर में पुरानी मंडी स्कूल सेंटर पर हंगामा- नारेबाजी करने लगे। छात्रों ने अजमेर कलेक्ट्रेट के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन भी सौंपा। आज ग्रुप सी की परीक्षा थी। इसके तहत सुबह पहली पारी की परीक्षा 1193 परीक्षा केंद्रों पर होनी थी। इसमें करीब 3.74 लाख छात्र रजिस्टर्ड थे। सिर्फ ग्रुप सी के जीके का पेपर रद्द किया गया है। दोपहर 2 से 4.30 बजे तक विज्ञान विषय की परीक्षा 461 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।

फिलहाल, पुलिस और एसओजी को आदेश दिया गया है कि वे पेपर लीक मामले की जांच करें। प्राथमिक जानकारी में सामने आया कि पुलिस की संयुक्त टीम ने बेरिया थाना इलाके में लोक परिवहन की एक बस को रोका, जिसमें RPSC की परीक्षा देने आ रहे अभ्यर्थी सवार थे। इस बस से पुलिस ने बड़ी संख्या में लोगों को डिटेन किया है, जिनके पास से कुछ पेपर भी मिले हैं। आरपीएसएसी की सैकेंड ग्रेड शिक्षक भर्ती की शनिवार सुबह नौ बजे सामान्य ज्ञान की परीक्षा होनी थी।

उदयपुर में पेपर लीक की सूचना मिलने के बाद परीक्षा रद्द करने का फैसला किया गया। परीक्षा के निरस्त होने के चलते परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे अभ्यर्थियों को बाहर ही रोक दिया गया। यह परीक्षा प्रदेश के 1193 परीक्षा केंद्रों पर होनी थी। 24 दिसम्बर 2022 को सुबह 9 से 11 बजे तक ग्रुप-सी में सम्मिलित विषयों के सभी अभ्यर्थियों की सामान्य ज्ञान और शिक्षा मनोविज्ञान परीक्षा स्थगित कर इसी दिन दोपहर 2 से 4:30 बजे तक विज्ञान विषय के अभ्यर्थियों की परीक्षा का आयोजन यथावत रखा गया है।

करौली से परीक्षा देने भरतपुर आई परीक्षार्थी शिवानी जादौन ने बताया कि उनका जवाहर नगर स्थित आदर्श विद्यालय में परीक्षा केंद्र था। वो सही समय पर परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर गई और करीब 8.45 बजे उनको पेपर दे दिया गया। सभी परीक्षार्थी ओएमआर शीट का इंतजार कर रहे थे और कुछ परीक्षार्थियों ने पेपर खोल भी लिया था, लेकिन तभी परीक्षा हॉल में ड्यूटी दे रहे वीक्षक ने सभी परीक्षार्थियों को निर्देश दिए कि सभी अपने अपने पेपर बंद कर लें। उसके बाद सभी परीक्षार्थियों से पेपर वापस ले लिए और सभी को बोल दिया गया कि पेपर निरस्त हो गया है। शिवानी ने बताया कि जैसे ही परीक्षा हॉल में पेपर निरस्त होने की सूचना दी गई। सभी परीक्षार्थियों में हड़कंप मच गया। इसके बाद सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों से बाहर निकाल दिया गया।

अब तक 21 दिसम्बर को प्रातः 9 से 11 बजे तक सामान्य ज्ञान एवं शिक्षा मनोविज्ञान तथा दोपहर 2 से 4.30 बजे तक सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा का आयोजन हुआ। 22 दिसम्बर को प्रातः 9 से 11 बजे तक ग्रुप बी में सम्मिलित विषयों के सभी अभ्यर्थियों की सामान्य ज्ञान एवं शिक्षा मनोविज्ञान परीक्षा तथा 2 से 4.30 बजे तक हिंदी विषय की परीक्षा हुई। 23 दिसम्बर को प्रातः 9 से 11.30 बजे तक अंग्रेजी एवं दोपहर 2 से 4.30 बजे तक उर्दू विषय की परीक्षा हुई। अब 26 दिसम्बर 2022 को प्रातः 9 से 11.30 बजे तक संस्कृत विषय एवं दोपहर 2 से 4.30 बजे तक गणित विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी। पंजाबी विषय की परीक्षा का आयोजन 27 दिसंबर 2022 को प्रातः 9 से 11.30 बजे तक किया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)