Featured राजस्थान राजनीति

राहुल गांधी का राजस्थान दौरा रद्द, कांग्रेस के शिविर में नहीं होंगे शामिल, जानें बड़ी वजह

rahul-gandhi

नई दिल्लीः कांग्रेस के नेतृत्व संगम शिविर में शामिल होने के लिए राहुल गांधी को अलवर के तिजारा पहुंचना था लेकिन प्रियंका गांधी के कोरोना संक्रमित होने कारण उनका यह कार्यक्रम स्थगित हो गया है। कांग्रेस की ओर से यहां चल रहे दस दिवसीय नेतृत्व संगम शिविर में देशभर से करीब 67 वरिष्ठ कार्यकर्ता यहां बड़े नेताओं से नेतृत्व के गुर सीख रहे हैं। प्रियंका गांधी ने बुधवार सुबह अपने कोरोना संक्रमित होने की सूचना साझा की। इसके बाद राहुल गांधी का राजस्थान दौरा एहतिहातन स्थगित कर दिया गया। इस शिविर में पहुंच राहुल गांधी कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करने वाले थे।

ये भी पढ़ें..22 साल में 8वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे नीतीश कुमार, मंत्रिमंडल को लेकर चर्चाएं तेज

बता दें कि अलवार में नेतृत्व संगम शिविर में कार्यकर्ताओं को कांग्रेस की रीति-नीति का पाठ पढ़ाने के साथ ही राजनीतिक दायित्व बोध कराया जा रहा है। वहीं देश को आगे ले जाने में राजनेता की भूमिका क्या होनी चाहिए, किस तरह वर्तमान राजनितिक चुनौतियों से लड़ना है और उनका सामना अपनी विचारधाराओं के साथ कैसे करना है? यह गुण सिखाए जा रहे हैं। दरअसल इससे पहले भी कांग्रेस अपना चिंतन शिविर उदयपुर में कर चुकी है जिसका हिस्सा राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी व राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के अलावा तमाम अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए थे।

कई बड़े नेता हो चुके है शामिल

गौरतलब है कि नेतृत्व संगम शिविर में इससे पहले मल्लिकार्जुन खड़गे, दिल्ली प्रदेश प्रभारी शिक्तिसिंह गोविल समेत कईं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कार्यकर्ताओं को नेतृत्व संभालने के गुण सिखा चुके हैं। कल यानी 9 अगस्त को कुमारी शैलजा भी इस शिविर में पहुंची थीं जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया। वहीं कल इसी कार्यक्रम में अशोक गहलोत पहुंचे थे। उस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस की कार्य योजना और पार्टी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सीएम ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को आने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर तैयार रहने के लिए कहा। कार्यक्रम में सीएम गहलोत के साथ अजय माकन भी मौजूद थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)