Home फीचर्ड राजस्थान को मिली एक और वंदे भारत ट्रेन की सौगात, PM मोदी...

राजस्थान को मिली एक और वंदे भारत ट्रेन की सौगात, PM मोदी ने जोधपुर-साबरमती को दिखाई हरी झंडी

Vande Bharat Express Train

जयपुरः राजस्थान को दूसरी वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Express Train) मिल गई है। पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल तरीके से सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। यह ट्रेन जोधपुर और साबरमती के बीच चलेगी। 16 कोच वाली अन्य वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के विपरीत इसमें 8 कोच हैं। पीएम मोदी ने वर्चुअली तरीके से गोरखपुर से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पहले प्रधानमंत्री ने गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा कि वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Express Train) ने देश के मध्यम वर्ग के लिए उपलब्ध सुविधाओं को एक नई ऊंचाई प्रदान की है। एक समय था जब नेता ट्रेन को अपने यहां रुकवाने के लिए पत्र लिखा करते थे। आज लोग अपने क्षेत्रों से भी वंदे भारत चलाने के लिए पत्र लिखते हैं।

ये भी पढ़ें..‘मोदी सरनेम’ मामले में कोर्ट के फैसले पर बोलीं प्रियंका गांधी, अहंकारी BJP से लड़ती रहेगी कांग्रेस

दिसंबर तक जोधपुर में डीजल इंजन हो जाएंगे बंद

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि जोधपुर रूट की सभी लाइनों का विद्युतीकरण किया जा रहा है। दिसंबर 2023 तक जोधपुर में डीजल इंजन बंद हो जाएंगे। केवल इलेक्ट्रिक इंजन चलेंगे। ट्रेन रवाना होने से पहले क्रू मेंबर्स का स्वागत किया गया। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को जोधपुर के भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से करीब 109 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया गया। जोधपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर रुकी वंदे भारत ट्रेन को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई।

जानें क्या होगा ट्रेन का किराया

वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Express Train) के किराये की बात करें तो जोधपुर से साबरमती तक साधारण चेयर कार का किराया 995 रुपये है और कैटरिंग के इस्तेमाल पर यही किराया 1115 रुपये होगा। वहीं ट्रेन में एक्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया है। 1975 रुपये और अगर खानपान शामिल किया जाए तो किराया 2130 रुपये होगा। अगर खानपान शामिल किया जाए तो वापसी किराए में थोड़ी बढ़ोतरी होगी। इसके बदले में एक्जीक्यूटिव चेयर कार में कैटरिंग सर्विस लेने के लिए 2325 रुपये चुकाने होंगे। साधारण चेयर वर्क में कैटरिंग लेने के लिए 1280 रुपये देने होंगे।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version