जैसलमेरः गोल्डन सिटी जैसलमेर में मरू महोत्सव (maru mahotsav 2023) के तहत शुक्रवार की शाम को शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में आयोजित संगीत संध्या में भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर संगीतकार जोड़ी सलीम सुलेमान एवं लोक कलाकार अलगोजा वादक तगाराम भील ने ऐसा रंग जमाया कि हर उम्र का श्रोता झूमने पर मजबूर हो गया। खचाखच भरे स्टेडियम में हर कोने में बैठा दर्शक गायकों की मनमोहक प्रस्तुतियों पे आनंद ले रहा था।
ये भी पढ़ें..चिली के जंगलों में लगी भीषण आग, 13 लोगों की मौत, 14 हजार हेक्टेयर का इलाका जलकर खाक
कार्यक्रम की (maru mahotsav 2023) शुरुआत में तगाराम भील ने अलगोजे पर विभिन्न धुनें सुनाई जिसे सुन पूरा माहौल सुरीला हो गया। वहीं मशहूर संगीतकार सलीम ने अपनी आवाज से सबको मंत्र मुग्ध कर दिया। उन्होंने शुक्रान अल्लाह,इश्क वाला लव ,कुर्बान हुआ, हौले हौले हो जाएगा प्यार,फैशन का जलवा,आदत से मजबूर गाने प्रस्तुत किए साथ ही सत्तार खान- हबीब खान के ग्रुप ने अल्लाह हूं कव्वाली से माहौल में सूफियाना रंग घोल दिया। सुकृति कक्कड़ ने आजा जरा नच ले गाने पर दर्शक झूम उठे वहीं “मरजावां” गाने से पूरा पांडाल मोहित हो गया।
कलाकारों द्वारा लोक शैली और वेस्टर्न संगीत के साथ प्रस्तुत गाने “बालम म्हारा झीनी झीनी बरसे मेह” ने ऐसा रंग बरसाया कि पूरा पांडाल फ्यूजन के रस से सराबोर हो गया।कार्यक्रम का समापन चक दे इंडिया गाने के साथ हुआ। इस दौरान अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद,विधायक रूपाराम धनदे,उपनिवेशन आयुक्त डॉ. प्रदीप के गवांडे,जिला कलेक्टर टीना डाबी सहित जनप्रतिनिधि,अधिकारी और आमजन उपस्थित थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)