Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा समेत सभी राजनीतिक पार्टियों में हलचल तेज हो गई है। वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आगामी राज्य विधानसभा चुनावों के लिए तैयारियों के तहत पार्टी नेताओं के साथ बैठक करने के लिए बुधवार को एक बार फिर राजस्थान दौरे पर आ रहे हैं। आज नड्डा राजस्थान के कोटा और अजमेर संभाग का दौरा करेंगे और इसके अंतर्गत आने वाले सभी जिलों के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। बताया जा रहा है कि बैठक से इतर नड्डा कई नेताओं से व्यक्तिगत चर्चा भी करेंगे।
गौरतलब है कि दो दिन पहले सोमवार को ही नड्डा ने राजस्थान के उदयपुर और जोधपुर जिले का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने 500 से अधिक नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं से व्यक्तिगत बातचीत भी की। इसके बाद मंगलवार को उन्होंने राजस्थान बीजेपी नेताओं को दिल्ली बुलाया जहां उन्होंने अमित शाह के साथ मिलकर नड्डा के दिल्ली आवास पर राजस्थान बीजेपी नेताओं के साथ मैराथन बैठक की और आज बीजेपी अध्यक्ष फिर राजस्थान जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें..Operation Ajay: 286 भारतीय और 18 नेपाली नागरिकों को लेकर दिल्ली पहुंची पांचवीं फ्लाइट
जल्द होगा उम्मीदवारों की अगली सूची का ऐलान
इस बीच, राजस्थान और मध्य प्रदेश में भाजपा के कोर ग्रुप ने मंगलवार को अलग-अलग बैठकें बुलाईं। दोनों बैठकें यहां दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर हुईं और भाजपा की टिकट-वितरण रणनीति पर केंद्रित रहीं। सूत्रों के मुताबिक, पार्टी ने 41 उम्मीदवारों की पिछली सूची के आधार पर राजस्थान विधानसभा की 200 में से 159 सीटों के आवंटन पर विचार-विमर्श किया। उम्मीद है कि बीजेपी अपनी अगली सूची में 80 से 90 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)