राजस्थान बोर्ड ने जारी किया 10वीं का परीक्षा परिणाम, 99.56 प्रतिशत रहा रिजल्ट

अजमेरः राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। परिणाम 99.56 प्रतिशत रहा है। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. डीपी जारोली ने बोर्ड परिसर स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में 10वीं का परिणाम घोषित किया। परीक्षा के लिए 12 लाख 14 हजार 512 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए थे। विद्यार्थी परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर देखा जा सकता हैं। कोरोना महामारी की वजह से सरकार ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं की परीक्षा स्थगित कर दी थी। इसके बाद राज्य सरकार ने परिणाम जारी करने के लिए समिति गठित की थी। समिति की रिपोर्ट के आधार पर परिणाम जारी करने के लिए नया फार्मूला बनाया गया था। इसी फार्मूले के आधार पर राजस्थान बोर्ड ने दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम तैयार किए हैं।

शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा के अलावा माध्यमिक व्यावसायिक शिक्षा, प्रवेशिका और वरिष्ठ उपाध्याय की परीक्षा का परिणाम भी जारी कर दिया गया है। माध्यमिक व्यावसायिक शिक्षा में 48843, प्रवेशिका में 8355 और वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में 3823 विद्यार्थी पंजीकृत हुए थे। प्रवेशिका का परिणाम 99.41 प्रतिशत, वरिष्ठ उपाध्याय का परिणाम 99.79 प्रतिशत और वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में 1 विद्यार्थी सप्लीमेंट्री हुआ है।

यह भी पढ़ेंःकोर्ट ने कहा- बिना सहमति के वेतन काटकर सीएम राहत कोष में देना गैरकानूनी

बोर्ड के इतिहास में पहली बार बगैर परीक्षा कराए दसवीं का परिणाम जारी किया गया है। सरकार ने 10वीं बोर्ड परिणाम के लिए विशेष फार्मूला तैयार किया था। विद्यार्थियों को सत्रांक अंक सहित पूर्व कक्षाओं के औसत नंबरों के आधार पर पास किया गया है। 10वीं के परिणाम के लिए 8वीं बोर्ड परीक्षा के प्राप्तांक का 45 फीसदी, 9वीं कक्षा के अंकों का 25 प्रतिशत, 10वीं कक्षा से 10 प्रतिशत और सत्रांक पूर्व के वर्षों के अनुसान 20 प्रतिशत अंक जोड़कर परिणाम बनाया गया है।