राजस्थान बोर्ड ने घोषित किये 12वीं के परिणाम, लड़कियों ने मारी बाजी

अजमेरः राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने शनिवार शाम 12वीं आर्टस, कॉमर्स व साइंस संकाय के परिणाम घोषित कर दिए। परिणाम की घोषणा शिक्षा मंत्री गोविन्दसिंह डोटासरा व बोर्ड अध्यक्ष डी.पी. जारोली ने की। साइंस में 99.48 फीसदी, आर्ट्स में 99.19 फीसदी और कॉमर्स में 99.73 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए। परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। पिछले वर्ष साइंस में 91.96 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। लड़कियों का कुल परिणाम 94.90 प्रतिशत रहा, जबकि लड़कों का परिणाम प्रतिशत 90.16 रहा था।

राजस्थान बोर्ड 12वीं कॉमर्स में 94.49 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। आर्ट्स में कुल 90.70 फीसदी बच्चे पास हुए थे। लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से अच्छा रहा। लड़कियां 93.10 फीसदी और लड़के 88.45 फीसदी पास हुए थे। करीब 5.80 लाख स्टूडेंट्स ने आर्ट्स स्ट्रीम से परीक्षा दी थी। कोरोना के चलते बदले हालात में बोर्ड के 64 साल के इतिहास में यह पहला मौका है, जब तीनों संकाय के रिजल्ट साथ घोषित हुए हैं।

यह भी पढ़ेंःवैक्सीन लगावने के होड़ के बीच छिड़ गया संग्राम, जमकर हुई मारपीट, वीडियो हुआ वायरल

कोरोना के चलते परीक्षा नहीं हो पाई और मार्क्स के लिए राज्य सरकार की ओर से कमेटी का गठन किया गया। कमेटी के बताए फार्मूले के आधार पर स्कूलों ने अपना रिजल्ट तैयार किया। इस वर्ष 12वीं परीक्षा के लिए कुल 8 लाख 82 हजार 112 छात्रों ने आवेदन किए। 12वीं मूक बधिर परीक्षा के लिए 8090 छात्रों ने और वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षाओं के लिए 3,823 छात्रों ने आवेदन किए थे। इस बार 10वीं में 12 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था।