जयपुरः राजस्थान में नवम्बर में गहलोत सरकार अपनी चौथी वर्षगांठ का जश्न मनाएगी, वहीं इस दौरान पूरे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी गहलोत सरकार के खिलाफ आंदोलन कर हल्ला बोलेगी। सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में धरने-प्रदर्शन करीब 10 दिन तक किए जाएंगे। प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने बताया कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार में चल रही खींचतान और 19 अक्टूबर को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव नतीजा आने के बाद पैदा होने वाली तमाम स्थितियों को लेकर बीजेपी रणनीति तैयार कर रही है।
ये भी पढ़ें..नई पारी की शुरूआत करने जा रहे क्रिकेटर शिखर धवन, इस फिल्म से करेंगे बाॅलीवुड डेब्यू
200 विधानसभा क्षेत्रों में सरकार को घेरने की तैयारी
इसके साथ ही गहलोत सरकार के खिलाफ चलाए जाने वाले आंदोलनों का रोडमैप भी तैयार किया जा रहा है। नवम्बर में प्रदेश की गहलोत सरकार के चार साल पूरे होने जा रहे हैं। सरकार के चार साल के कार्यकाल की वर्षगांठ से ठीक पहले नवंबर में बीजेपी करीब 10 दिन तक सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में प्रदेश सरकार को घेरने के लिए धरने-प्रदर्शन करेगी। इसके अलावा जयपुर में एक बड़ी जनसभा भी होगी, जिसमें दो लाख से ज्यादा लोगों और कार्यकर्ताओं को जुटाने का टारगेट रखा गया है। हर जिले में पार्टी से जुड़े तमाम प्रमुख जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी भी शामिल होंगे। इसके साथ ही केंद्र की मोदी सरकार की जनकल्याण की योजनाओं और लाभार्थियों तक ज्यादा से ज्यादा पहुंचकर बीजेपी के पक्ष में प्रचार का खाका तैयार किया जाएगा।
भाजपा मुख्यालय में बैठकों का दौर जारी
प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव ने बताया कि प्रदेश में चुनावी तैयारियों की शुरुआत करने जा रही है। विधानसभा चुनाव-2023 की तैयारियों के लिए लगभग एक साल पहले से पार्टी पूरे प्रदेश में एक्टिव होकर प्रोग्राम तय करेगी। जिसके चलते प्रदेश बीजेपी मुख्यालय में बैठकों का दौर चल रहा है। इन बैठकों में सह प्रभारी विजया राहटकर, प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर समेत पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहें। इसके बाद पार्टी के आगामी कार्यक्रमों और अभियानों को लेकर प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की गई। गौरतलब है कि प्रदेश में दो दिन के दौरे पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह जयपुर आए हुए है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)