Featured राजस्थान

इस दिन अलवर में प्रवेश करेगी राहुल की भारत जोड़ो यात्रा, 4 लाख लोगों के आने की है संभावना

bharat-jodo-yatra2_compressed

अलवरः कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा (bharat Jodo Yatra) 19 दिसम्बर की सुबह अलवर जिले में प्रवेश करेगी। तीन दिन यह यात्रा अलवर में रहेगी। सुरेर राजगढ़ से प्रवेश के बाद नौगांवा रामगढ़ से हरियाणा में प्रवेश करेगी। अलवर ग्रामीण विधान सभा के मालाखेड़ा में प्रदेश की सबसे बड़ी जनसभा होगी। इस जनसभा में करीब 4 लाख लोगों के आने की संभावना है। यात्रा की सभी तैयारियों को जिला पुलिस व प्रसाशन और जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से अंतिम रूप दिया जा रहा है। जहां सभा होगी वह क्षेत्र कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली का विधानसभा क्षेत्र है।

ये भी पढ़ें..ललन शेख मौत मामले की जांच के लिए कोलकाता पहुंचे CBI के वरिष्ठ अधिकारी

मंत्री जूली ने बताया की अलवर के लिए यात्रा (bharat Jodo Yatra) का आना गौरव की बात है। लोगों में बहुत उत्साह है। कांग्रेस कमेटी की ओर से यात्रा की व्यवस्थाओं के लिए 20 कमेटियां बनाई गई है। जिनमे शामिल लोग अपने कार्यो को बखूबी करेंगे। राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा जिले के जिस मार्ग से भी गुजरेगी उन मार्गों को प्रशासन की ओर से चमकाया जा रहा है। सड़कें बन रही है, डिवाइडर की मरम्मत और रंग पेंट हो रहे है। पेड़ पौधों की छ्टाई की जा रही है। सड़कों पर साफ सफाई की जा रही है।

अलवर जिले में यात्रा के प्रवेश के बाद एक बड़ी राज्य स्तरीय जनसभा मलाखेड़ा में आयोजित होगी। राजस्थान की सबसे बड़ी जनसभा बताई जा रही है। इसके लिए मलाखेड़ा में 52 बीघा जमीन पर तैयारियां की जा रही है। जिसमें मंच से लेकर पार्किंग सहित अन्य सभी व्यवस्थाएं शामिल है। केबिनेट मंत्री टीकाराम जूली की पत्नी गीता जूली ने भी भारत जोड़ों यात्रा के अलवर पहुंचने से पूर्व मोर्चा संभाल लिया है। गीता एवं मालाखेडा प्रधान वीरवती घर-घर जाकर महिलाओं को पीले चावल बांटकर जनसभा एवं पैदल यात्रा में आने का न्यौता दे रही है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं में भारत जोड़ों यात्रा का स्वागत करने के लिए अपार उत्साह है।

भारत जोड़ो यात्रा 19 को सुबह 10 बजे दौसा जिले के बसवा से अलवर जिले की सीमा में प्रवेश करेंगे। अलवर में सुरेर की ढाणी में स्वागत कार्यक्रम रहेगा। दोपहर में मालाखेड़ा में राहुल गांधी की जनसभा होगी। महुआखुर्द में रात्रि विश्राम रहेगा। अगले दिन 20 को राहुल गांधी अलवर कटीघाटी से पैदल यात्रा शुरू करेंगे और रामगढ़ पहुंचेंगे। यहां बीजवा में रात्रि विश्राम रहेगा। 21 को सुबह 6 बजे यात्रा नौगांवा से हरियाणा सीमा में प्रवेश कर जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)