Home फीचर्ड Rajasthan CM: भजनलाल शर्मा की कल होगी ताजपोशी, शपथ ग्रहण समारोह को...

Rajasthan CM: भजनलाल शर्मा की कल होगी ताजपोशी, शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने की तैयारी

Bhajanlal-Sharma-new-CM-Rajasthan

Rajasthan CM, जयपुरः राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दो उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी व प्रेमचंद बैरवा के साथ शुक्रवार सुबह 11 बजे शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत तमाम दिग्गज शामिल होंगे। वहीं जयपुर में शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है।

मोदी सरकार की योजनाओं के लगाए जा रहे पोस्टर

बता दें कि कार्यक्रम को लेकर बीजेपी के प्रदेश पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। अल्बर्ट हॉल (रामनिवास बाग) के बाहर इस समारोह को भव्य बनाने की तैयारी की जा रही है। शपथ ग्रहण में प्रधानमंत्री मोदी के वादों की झलक भी दिखेगी। समारोह स्थल पर भाजपा के झंडे और होर्डिंग काउंटर के साथ-साथ प्रधानमंत्री मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं के पोस्टर और बैनर लगाए गए हैं।

भाजपा के राज्य मीडिया समन्वयक प्रमोद वशिष्ठ ने कहा कि समारोह के लिए केंद्रीय नेताओं और मुख्यमंत्रियों को भी निमंत्रण भेजा गया है। बीजेपी ने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के लिए राज्य के लाखों कार्यकर्ताओं को निमंत्रण भेजा है। शपथ ग्रहण समारोह के लिए राजस्थान सहित अन्य राज्यों के विशिष्ट लोगों को भी निमंत्रण भेजा जा रहा है। इसमें बुद्धिजीवियों सहित राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोग शामिल हैं। इसके अलावा खेल जगत और साहित्य जगत से भी खास लोगों को शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें..Telangana: गद्दाम प्रसाद चुने गए विधानसभा के अध्यक्ष, BJP को छोड़ सभी पार्टियों ने किया समर्थन

शपथ ग्रहण समारोह बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था

शपथ ग्रहण समारोह से पहले राजधानी की मुख्य सड़कों और प्रवेश मार्गों को सजाया जा रहा है। समारोह के चलते 14 दिसंबर की सुबह से 15 दिसंबर की दोपहर 3 बजे तक पूरे इलाके का यातायात बंद रहेगा। शुक्रवार दोपहर 3 बजे तक करीब 32 घंटे तक रामनिवास बाग के अंदर यातायात बंद रहेगा। हालांकि, रामनिवास बाग की बाहरी सड़कों पर आवश्यक सेवाओं के वाहनों की आवाजाही निर्बाध रहेगी। मरीज और उनके परिजन एसएमएस अस्पताल में दिखाने आ-जा सकेंगे।

जेएलएन रोड से आने वाले वाहनों को किया जाएगा डायवर्ट

जेडीए चौराहा जेएलएन रोड से आने वाले वाहनों को त्रिमूर्ति सर्किल से नारायण सिंह तिराहा एवं धर्म सिंह सर्किल की ओर डायवर्ट किया जायेगा। सूचना केन्द्र तिराहा से आरोग्य पथ तिराहा की ओर जाने वाला यातायात सीधे टोंक रोड पर संचालित किया जायेगा। सांगानेरी गेट से रवीन्द्र थिएटर की ओर, एमडी रोड से म्यूजियम रोड और एमजीडी से रामनिवास बाग की ओर का गेट बंद रहेगा।

रामनिवास बाग से न्यू गेट, एमआई रोड, सांगानेरी गेट की ओर आने वाले यातायात को एमआई रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा। आगरा रोड की रोडवेज व निजी बसें सिन्धी कैम्प से अजमेर रोड सोडाला चौराहा, 200 फीट चौराहा, बी-2 बाइपास, जवाहर सर्किल, किसान धर्म कांटा न्यू सांगानेर रोड,जगतपुरा सीबीआई फाटक, खो-नागोरियान रोड, आगरा रोड से आ व जा सकेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version