उत्तर प्रदेश करियर

सीएम करेंगे राजश्री टंडन मुक्त विश्वि के गोरखपुर क्षेत्रीय केंद्र का भूमि पूजन

yogi-adityanath1-min-1
yogi-adityanath1

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय (Rajarshi tandon open university), प्रयागराज के क्षेत्रीय केंद्र गोरखपुर का भूमि पूजन एवं शिलान्यास 29 मई को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जाएगा। कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को शाम 4 बजे गोरखपुर विकास प्राधिकरण की जीडीए कारपोरेट पार्क योजना के अंतर्गत भूखंड संख्या 21 (निकट योगीराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह एवं सांस्कृतिक केंद्र, गोरखपुर) में भूमि पूजन एवं शिलान्यास करेंगे। उन्होंने बताया कि शिलान्यास की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

ये भी पढ़ें..झारखंड पंचायत चुनावः तीन जिलों के छह केंद्रों पर होगा पुनर्मतदान

इस गौरवशाली अवसर पर राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय (Rajarshi tandon open university) के सभी अधिकारी एवं विद्या शाखाओं के निदेशक उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि 805.73 वर्ग मीटर में गोरखपुर क्षेत्रीय केंद्र के भवन का निर्माण ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, प्रखंड गोरखपुर द्वारा किया जाएगा। कुलपति ने बताया कि गोरखपुर में क्षेत्रीय केंद्र सन् 2006 में स्थापित किया गया था। तभी से यह केन्द्र किराए के भवन में चल रहा था। पूर्वांचल के इस प्रमुख शहर में गोरखपुर क्षेत्रीय केंद्र से सम्बद्ध 144 अध्ययन केंद्र गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज सिद्धार्थनगर एवं संतकबीर नगर आदि जिलों में संचालित किए जा रहे हैं।

प्रोफेसर सिंह ने बताया कि राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय (Rajarshi tandon open university) के 12 क्षेत्रीय केंद्रों में से तीन क्षेत्रीय केंद्रों प्रयागराज, लखनऊ तथा बरेली के भवन निर्मित किए जा चुके हैं। जबकि कानपुर क्षेत्रीय केंद्र का भवन निर्माण शीघ्र ही पूर्ण होने वाला है। अयोध्या क्षेत्रीय केंद्र हेतु भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया प्रगति पर है। वाराणसी क्षेत्रीय केंद्र हेतु भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है।

कुलपति प्रोफेसर सिंह ने बताया कि वर्तमान सत्र में गोरखपुर क्षेत्रीय केंद्र के अंतर्गत 7310 शिक्षार्थियों ने विभिन्न शैक्षिक एवं रोजगार परक कार्यक्रमों में प्रवेश लिया है। विश्वविद्यालय पूर्वांचल के छात्रों को अधिकाधिक सुविधाएं देने के लिए प्रयासरत है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा तकनीकी सशक्तिकरण हेतु गोरखपुर क्षेत्रीय केन्द्र पर टैबलेट एवं स्मार्टफोन का वितरण किया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)