छत्तीसगढ़

नदी पार करते समय बड़ा हादसा, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

raipur
नदी

रायपुरः छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में एनीकट पार करते समय नदी में डूब जाने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है, मृतकों में पति, पत्नी और उनकी नौ वर्षीय बच्ची शामिल है। पुलिस ने बताया कि गुरुवार सुबह पथरिया इलाके के बगबुड़वा गांव में रहने वाले उतरा मरावी (45 वर्ष), रामेश्वरी मरावी (40 वर्ष) और नौ वर्षीय अन्नपूर्णा मरावी आगर नदी पर बने एनीकट पार कर रहे थे, इस दौरान हादसे का शिकार हो गए हैं।

ये भी पढ़ें..छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने मछुआरों को दिए एक-एक लाख रुपये

सूचना पर पहुंची पुलिस को पत्नी का शव तो मिल गया है, वहीं पति और बच्ची के शव की तलाश की जा रही है। हादसे के बाद घर में मातम पसरा है। एक ही परिवार के नदी में डूबने की सूचना पर कलेक्टर अजीत बसंल और एसपी डीआर चावला भी मौके पर पहुंचे। गोताखोरों की टीम नदी में पिता-पुत्री की तलाश कर रही है, लेकिन बहाव तेज होने के कारण उनका अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है। कलेक्टर ने पथरिया एसडीएम को आरबीसी-6-4 के तहत प्रकरण बनाने तत्काल निर्देश दिए हैं, जिसको तहत चार लाख रुपये मिलेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर फॉलो पर करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)