Home छत्तीसगढ़ Raipur South Assembly by-election: 5 नवंबर को होगा ईवीएम मशीनों की कमीशनिंग...

Raipur South Assembly by-election: 5 नवंबर को होगा ईवीएम मशीनों की कमीशनिंग का काम

election-commissioning-of-evm-machines

Raipur South Assembly by-election: भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 51-रायपुर नगर दक्षिण के लिए आगामी विधानसभा उप निर्वाचन-2024 में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के माध्यम से मतदान कराने के लिए अपनी तैयारियां तेज कर दी गई हैं। मशीनों को मतदान के लिए तैयार करने के लिए मशीनों को चालू करने का कार्य 5 नवंबर 2024 को प्रातः 10.00 बजे से प्रारंभ किया जाएगा, जिसकी सूचना रिटर्निंग अधिकारी, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 51 जिला रायपुर द्वारा चुनाव लड़ने वाले सभी अभ्यर्थियों को दी जाएगी।

Raipur South Assembly by-election: एक दिन पहले पहुंचेंगे इंजीनियर

मशीनों को चालू करने का कार्य रायपुर के सेजबहार स्थित ई-ब्लॉक शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में किया जाएगा। मशीनों को मतदान के लिए तैयार करने में आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए निर्माता कंपनी मेसर्स इलेक्ट्रॉनिक कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, हैदराबाद (तेलंगाना) के इंजीनियर निर्धारित तिथि के एक दिन पूर्व रायपुर पहुंचेंगे। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को चालू करने की प्रक्रिया में मेसर्स इलेक्ट्रॉनिक कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, हैदराबाद (तेलंगाना) के इंजीनियर सभी वीवीपैट मशीनों में सिंबल लोड करेंगे। सभी मशीनों में एक-एक वोट डालकर तथा यादृच्छिक रूप से चयनित 5 प्रतिशत मशीनों पर 1000 वोट डालकर मॉक पोल कराया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः-दीपावली के बाद खतरनाक स्तर पर पहुंचा प्रदूषण, स्वास्थ्य पर भारी असर

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने की अपील

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 51 रायपुर नगर दक्षिण में चुनाव लड़ने वाले सभी अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि एवं समय पर कमीशनिंग कॉम्प्लेक्स रायपुर सेजबहार स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में उपस्थित होकर कमीशनिंग प्रक्रिया का अवलोकन करें तथा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की कार्यप्रणाली एवं उसकी निष्पक्षता के बारे में पूर्णतः आश्वस्त हो लें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version