Home अन्य क्राइम रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 597 मामलों में 2570 लीटर अवैध शराब...

रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 597 मामलों में 2570 लीटर अवैध शराब जब्त

Raipur-polices-seized-illegal-liquor

Raipur News : आबकारी विभाग रायपुर द्वारा आचार संहिता के दौरान अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 597 प्रकरण दर्ज कर 15 लाख रुपए से अधिक कीमत की 2570 लीटर शराब तथा लगभग 11 लाख रुपए कीमत के 16 दोपहिया वाहन एवं एक कार जब्त की गई।

आरोपियों को भेजा गया जेल

आबकारी विभाग द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर चिन्हित स्थानों पर दबिश देकर उक्त कार्यवाही की गई। इसके अलावा यूटर्न कैफे, संगरिया, सुकुन, नया रायपुर स्थित अरण्यम कैफे, वीआईपी रोड स्थित पिंड बलोची कैफे, वेलकम ढाबा समोदा, महाराजा ढाबा कोलार, शुभम ढाबा, दबंग ढाबा आरंग में आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को जेल भेजा गया। कैफे एवं ढाबा संचालकों को बिना लाइसेंस के ग्राहकों को शराब नहीं परोसने की चेतावनी भी दी गई।

यह भी पढ़ेंः-वाइन डिलीवरी के नाम पर ठगी करने वाला साइबर ठगी गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

आबकारी विभाग ने क्या कहा

आबकारी आयुक्त विकास गोस्वामी ने बताया कि, जिले में मदिरा एवं मादक पदार्थों की अवैध बिक्री, परिवहन एवं कब्जे की रोकथाम तथा मदिरा दुकानों से संबंधित शिकायतों के लिए दूरभाष क्रमांक 0771-2428201 एवं टोल फ्री नम्बर 14405 जारी किया गया है, जिस पर कोई भी आम नागरिक शिकायत कर सकेगा तथा त्वरित कार्यवाही की जाएगी। शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

Exit mobile version