Home छत्तीसगढ़ Raipur: ‘प्रत्येक गांव का विकास करना लक्ष्य’, समन्वय बैठक मे बोले विधायक...

Raipur: ‘प्रत्येक गांव का विकास करना लक्ष्य’, समन्वय बैठक मे बोले विधायक अनुज शर्मा

रायपुर (Raipur): धरसींवा विधायक अनुज शर्मा ने कलेक्टोरेट परिसर स्थित कलेक्टोरेट सभाकक्ष में एक पखवाड़े के भीतर जिले के अधिकारियों की समन्वय बैठक लेते हुए कहा कि हमारा सबसे बड़ा उद्देश्य अपने विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव का विकास करना है।

शर्मा ने कहा कि उन्हें ऐसी मिसाल कायम करनी है कि उनके क्षेत्र का गांव राष्ट्रीय स्तर पर आदर्श गांव के रूप में सम्मानित हो। अवैध शराब की बिक्री पर हर हाल में रोक लगनी चाहिए। पुलिस और आबकारी विभाग टीमें बनाकर लगातार गांवों का दौरा करें और ऐसे कोचियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। साथ ही ऐसी घटनाओं की सूची बनाएं और उनकी जांच करें ताकि उनकी पुनरावृत्ति न हो।

टीम गठित कर गांवों का करेंगे दौरा 

विधायक ने कहा कि वे स्वयं जल्द ही अधिकारियों की एक टीम गठित कर गांवों का दौरा करेंगे और आम जनता की समस्याएं सुनेंगे तथा यथासंभव उनकी समस्याओं का समाधान करने का भी प्रयास करेंगे। विधायक शर्मा ने कहा कि सभी अधिकारी जनता की समस्याओं को संवेदनशीलता से सुनें और अच्छा व्यवहार करें। यदि कार्य शीघ्र हो सकता है तो अवश्य करें, यदि कार्य संभव न हो तो विनम्रतापूर्वक कारण बताएं। उन्होंने अधिकारियों से सभी सरकारी योजनाओं में तेजी लाने को कहा। एक गांव को आदर्श गांव के रूप में चयनित करें। वे स्वयं अपने क्षेत्र के ग्रामीणों को दूसरे राज्यों के आदर्श गांवों का भ्रमण करायेंगे, ताकि उनमें जागरूकता आये।

ये भी पढ़ें..Dhamtari: अवैध कब्जों पर चला नगर निगम का बुलडोजर, सड़कों से हटाए गए ठेले

धान खरीद में किसानों की करें मदद

उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में औद्योगिक क्षेत्र भी शामिल हैं, उनके साथ समन्वय बनाकर काम करें ताकि गांव का माहौल सकारात्मक बना रहे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में धान खरीदी चल रही है और सभी विभागीय अधिकारी यह प्रयास करें कि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो और वे आसानी से अपना धान बेच सकें। डॉक्टर समय से स्वास्थ्य केंद्र पर उपस्थित रहें और मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार करें। खाद्य विभाग राशन दुकानों पर आने वाली आम जनता को समय पर और बिना किसी परेशानी के राशन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भूरे ने कहा कि आने वाले समय में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगेगी। इसलिए जल्द ही विकास कार्यों में तेजी लाएं और सरकारी योजनाओं का लाभ आम जनता को दें। बैठक में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version