बारिश ने खोली धान खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था की पोल, सैकड़ों टन धान भीगा

धान

रायपुरः छत्तीसगढ़ के विभिन्न इलाकों में हो रही बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से सामान्य जनजीवन प्रभावित हो गया है। वहीँ राजधानी रायपुर में मंगलवार देर शाम से बुधवार सुबह-दोपहर तक रुक-रुककर तेज बारिश हो रही है। बारिश का बुरा असर धान खरीद केन्द्रों में भी देखने को मिला है। प्रदेश के ज्यादातर धान खरीद केन्द्रों में अव्यवस्था का आलम है। बारिश से कई केंद्रों में रखा धान पूरी तरह भीग गया है, वहीं रायपुर के मंदिर हसौद स्थित धान खरीद केंद्र में अव्यवस्था की पोल खुल गई है, बारिश के कारण केंद्रों में रखा धान ख़राब हो गया है।

ये भी पढ़ें..पीयूष जैन के खिलाफ छापे की कार्रवाई पूरी, जानें 4 ट्रकों ने कैसे पहुंचाया ‘कुबेर’ के खजाने तक

इधर, बारिश के बाद धान खरीद केंद्रों की स्थिति का जायजा लेने खाद्य मंत्री ने एक अहम बैठक बुलाई है। मीटिंग में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, खाद्य सचिव , खाद्य विभाग के सभी अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे। यह बैठक अब से कुछ देर बाद शुरू होने वाली है। इसे लेकर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत का बयान भी सामने आया है, उन्होंने कहा कि बारिश हो रही है ऐसे में धान भीगेगा, मैं इससे इनकार नहीं करता हूं, लेकिन अभी मेरे पास रिपोर्ट नहीं है कि कहां कितना धान भीगा है? अभी बैठक होने वाली है, बैठक के बाद पता चलेगा कि वाकई क्या स्थिति है। जो भी क्षतिपूर्ति होगी उस पर सरकार संज्ञान लेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)