Home छत्तीसगढ़ CG Rain Alert: छत्तीसगढ़ में बारिश की चेतावनी, 4 दिनों तक सुहावना...

CG Rain Alert: छत्तीसगढ़ में बारिश की चेतावनी, 4 दिनों तक सुहावना रहेगा मौसम

rain-in-chhattisgarh

रायपुर: छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने गुरुवार को राज्य के कुछ उत्तरी इलाकों और बस्तर क्षेत्र में भारी से बहुत भारी बारिश (CG rain alert) की चेतावनी दी है, जबकि मध्य भागों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। बताया गया है कि अगले चार दिनों तक राज्य में इसी तरह का मौसम बना रहेगा।

मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने गुरुवार को बताया कि मानसून ट्रफ के साथ-साथ चक्रवाती चक्रवात के प्रभाव के कारण बुधवार से राज्य के विभिन्न इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश (CG rain alert) हो रही है। गुरुवार को कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश (CG rain alert) होगी और अधिकतम तापमान में गिरावट आएगी। भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः दक्षिणी छत्तीसगढ़ एवं उत्तरी छत्तीसगढ़ के जिलों में है। बुधवार देर शाम मौसम बदला और रात तक आंधी के साथ बारिश हुई। राजधानी रायपुर का कमल विहार क्षेत्र, जलविहार कॉलोनी, पचपड़ी नाका, प्रोफेसर कॉलोनी के निचले हिस्से, भाठागांव इलाके में पानी भर गया। यह बारिश देर शाम शुरू हुई और रात तक रुक-रुक कर जारी रही। बारिश से मौसम भी सुहाना रहा।

ये भी पढ़ें..बलरामपुर के बेलसर गांव में बिजली गिरने से मासूम समेत 4 लोगों की मौत

अब तक 890.1 मिमी. औसत वर्षा रिकार्ड की गई

राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा स्थापित राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के अनुसार 1 जून 2023 से अब तक प्रदेश में 890.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। प्रदेश के जिलों में 01 जून 2023 से आज 14 सितम्बर की सुबह तक सर्वाधिक औसत वर्षा बीजापुर जिले में 1537.8 मिमी तथा सबसे कम सरगुजा जिले में 397.4 मिमी रिकार्ड की गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version