Saturday, March 15, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशHyderabad News : तेलंगाना में भारी बारिश से रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त, इन...

Hyderabad News : तेलंगाना में भारी बारिश से रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त, इन ट्रेनों को किया गया रद्द

Hyderabad News : तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में हो रही भारी बारिश की वजह से दोनों राज्यों में ट्रेन यातायात बाधित हुई है। जिसकी वजह से कई ट्रेनों के मार्गों में बदलाव कर दिए गये हैं। जबकि कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।

रेलवे ने दी जानकारी       

जानकारी देते हुए रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि, विजयवाड़ा- काजीपेट मार्ग पर जलभराव होने की वजह से लगभग 24 ट्रेनों को रोक दिया गया। इसके साथ ही विजयवाड़ा मंडल में 30 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया। बता दें, लगातार हो रही तेज बारिश और बाढ़ के पानी की वजह से महबूबाबाद जिले में कुछ जगहों पर रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं महबूबाबाद के पास अयोध्या गांव में एक पानी की टंकी टूट जाने से रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया। इसके कारण दक्षिण मध्य रेलवे को विजयवाड़ा-काजीपेट मार्ग पर ट्रेनें रद्द करनी पड़ी हैं।

वहीं महबूबाबाद के पास रेलवे ट्रैक के ऊपर से बह रहे पानी की वजह से रेलवे अधिकारियों ने सिम्हाद्री औरमछलीपट्टनम एक्सप्रेस ट्रेनों को महबूबाबाद रेलवे स्टेशन पर ही रोक दिया।

इन ट्रेनों को रोका गया

  • गौतमी
  • संघमित्रा
  • कांगा-कावेरी
  • चारमीनार
  • यशवंतपुर एक्सप्रेस

भारतीय रेलवे के अनुसार, रद्द की गई ट्रेनों में विजयवाड़ा-सिकंदराबाद (12713), सिकंदराबाद-विजयवाड़ा (12714), गुंटूर-सिकंदराबाद (17201), सिकंदराबाद-सिरपुर कागजनगर (17233), सिकंदराबाद-गुंटूर (12706) और गुंटूर-सिकंदराबाद (12705) शामिल हैं। इसके अलावा रेलवे अधिकारियों ने कई ट्रेनों के मार्ग बदले हैं। विशाखापट्टनम-तिरुपति ट्रेन के विजयवाड़ा और सिकंदराबाद के सभी स्टॉपेज खत्म कर दिए गए हैं।

वहीं, जानकारी देते हुए दक्षिण मध्य रेलवे ने बताया कि, आंध्र प्रदेश में भारी बारिश के कारण एहतियात के तौर पर कई ट्रेनों को डायवर्ट और रद्द किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: Bahraich में फिर शुरू हुआ भेड़िए का आतंक, 7 साल के मासूम समेत दो लोगों को बनाया शिकार

Hyderabad News :  रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर        

यात्रियों के लिए दक्षिण मध्य रेलवे ने महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त हेल्पलाइन नंबर स्थापित किए हैं जो इस प्रकार हैं :

  • हैदराबाद – 27781500
  • सिकंदराबाद – 27786140 ,27786170
  • काजीपेट – 27782660, 8702576430
  • वारंगल – 27782751,
  • खम्मम – 08742-224541, 7815955306
  • विजयवाड़ा – 7569305697
  • राजमुंदरी – 08832420541
  • तेनाली – 08644227600
  • तुनी – 7815909479
  • नेल्लोर – 7815909469
  • गुडुर – 08624250795
  • ओंगोल – 7815909489
  • गुडीवाड़ा – 7815909462
  • भीमावरम टाउन – 7815909402

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें