Home अन्य करियर 12वीं पास के लिए रेलवे में निकली बंपर नौकरी, 92300 तक मिलेगा...

12वीं पास के लिए रेलवे में निकली बंपर नौकरी, 92300 तक मिलेगा वेतन, जल्द करें अप्लाई…

रेलवे

नई दिल्लीः भारतीय रेलवे में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के सुनहरा मौक है। पश्चिम रेलवे के रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) ने ग्रुप C के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसमें स्पोर्ट्स कोटा के जरिए ग्रुप सी के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार पश्चिम रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrc-wr.com पर जाकर 03 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें..पंजाब पुलिस भर्ती परीक्षा 2021: सब इंस्पेक्टर पद के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें अपलोड

पदों की संख्या

बता दें कि RRC पश्चिम रेलवे भर्ती के माध्यम से स्पोर्ट्स कोटा के तहत कुल 21 पदों पर भर्ती होगी। जिसमें महिला और पुरुष दोनों ही उम्मीदवारों के लिए विभिन्न खेलों में सभी पद अनारक्षित हैं।

जरूरी योग्यता

पे लेवल 04 और 05 के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना जरूरी है। जबकि, लेवल 02 और 03 के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना आवश्यक है। इसके साथ ही संबंधित खेल में विशेष स्‍पोर्ट्स योग्‍यता भी होनी अनिवार्य है। उम्र की बात करें तो 18 से 25 वर्ष की आयु के उम्मीदवार इन पदों पर नौकरी पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

वेतन की जानकारी

रेलवे में स्पोर्ट्स कोटे के कुल 21 पदों पर चयनित योग्य उम्मीदवारों को अच्छा वेतन मिलेगा। जिसमें 5 पदों पर लेवल 4/5 के लिए 25,500-92,300) तक वेतन दिया जाएगा। जबकि 16 पद लेवल 2/3 के लिए हैं। जिसमें 19,900-69,100 तक सैलरी मिल सकती है। अधिक जानकारी के लिए पश्चिम रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrc-wr.com पर जाकर आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें..पंजाब सरकार ने प्रतिदिन स्कूलों में 10 हजार RT-PCR टेस्ट करने के दिए आदेश

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर फॉलो पर करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version