अच्छी खबरः जम्मू के लिए रेल सेवा बहाल, श्रद्धालुओं ने ली राहत की सांस

जम्मूः किसान आंदोलन के चलते बाधित हुई रेल सेवा बुधवार को बहाल हो जाने से श्रद्धालुओं व यात्रियों ने राहत की सांस ली है। सबसे ज्यादा श्री माता वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली है। हालांकि रेलवे की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अमृतसर तक रेल सेवा भी शुरू की गई थी लेकिन अब रेल यातायात सामान्य होने से सभी को राहत मिली है। बता दें कि बुधवार को जम्मू रेलवे स्टेशन पर सबसे पहले अजमेर से जम्मू आने वाली रेलगाड़ी पूजा एक्सप्रेस सुबह 07.10 बजे पहुंची। इसके बाद अर्चना एक्सप्रेस और सियालदाह एक्सप्रेस जम्मू रेलवे स्टेशन पर पहुंची। इसी तरह से जम्मू से सबसे पहले रवाना होने वाली रेलगाड़ियों में जम्मू अहमदाबाद, मालवा एक्सप्रेस और कटड़ा से मुम्बई जाने वाली सुपर फास्ट एक्सप्रेस शामिल रही।

ये भी पढ़ें..भाजपा का आरोप, कानपुर में पीएम मोदी की रैली के दौरान दंगा भड़काने की थी साजिश

इसके बाद अन्य रेलगाड़ियों का आने व जाने का सिलसिला सामान्य दिनों की तरह जारी रहा। जम्मू रेलवे स्टेशन से रवाना होने वाली रेलगाड़ियों के रैक को बीते मंगलवार को ही रवाना करने के लिए तैयार कर दिया था। जैसे ही रेलवे बोर्ड से उन्हें ट्रेनों को चलाने का निर्देश मिला तो जम्मू रेलवे स्टेशन से रेल यातायात को बहाल कर दिया गया।

जम्मू रेलवे स्टेशन के स्टेशन सुप्रिटेंडेंट राजीव सभ्रवाल ने बताया कि उन्हें रेलवे मुख्यालय से ट्रैक के सुरक्षित होने का संदेश तो मंगलवार को आ गया था परन्तु रेल यातायात बहाल करने का आदेश आज मिला। बीते नौ दिन से रेल यातायात बाधित होने से यात्रियों को सड़क मार्ग से अपने गंतव्य की ओर जाना पड़ रहा था। पंजाब में अपनी मांगों के समर्थन में किसान रेलवे ट्रैक पर बैठ गए थे। जिससे जम्मू आने और जाने वाली सभी रेलगाड़ियों का आवागमन बंद हो गया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)