जांजगीर: जांजगीर चाम्पा में बुधवार को कांग्रेस ने जिला मुख्यालय में रेलवे के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। साथ ही जांजगीर नैला रेलवे स्टेशन के सामने धरना दिया और नारेबाजी करते हुए नजर आए। वहीं, आंदोलनकारियों ने रेल रोकने (rail roko andolan) के लिए स्टेशन के अंदर घुसने का प्रयास किया। यहां पर भी पुलिस के साथ आंदोलनकारियों की झूमझटकी भी हुई है। जिसके बाद आंदोलन में शामिल करीब 65 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं, बिलासपुर में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रेल रोको आंदोलन (rail roko andolan) के तहत जमकर प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेता विजय केशरवानी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता सुबह कोटा रेलवे स्टेशन पहुंच गए और लगातार ट्रेनों को रद्द करने के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शनकारी रेलवे पटरियों पर भी लेट गए, जिससे कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ।
ये भी पढ़ें..Mahasamund: 42 गांवों के सैंकड़ों किसानों ने घेरा विधायक का बंगला, दी चेतावनी
ट्रेनों के निरस्तीकरण के खिलाफ राज्यभर में प्रदर्शन
कांग्रेस कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार केन्द्र सरकार देश की सबसे विश्वसनीय यात्री सेवा रेलवे सुविधा को समाप्त करने की साजिश रच रही है। केंद्र सरकार ने रेलवे यात्री ट्रेनों को महीनों, हफ्तों तक बंद करने का फरमान जारी कर दिया जाता है। महीनों पहले यात्रा की योजना बनाकर रिजर्वेशन कराये नागरिकों की परेशानी से रेलवे को और केंद्र सरकार कोई मतलब नहीं रहता है। केंद्र सरकार रेलवे की यात्री सुविधाओं को समाप्त कर, इसे सिर्फ मालवाहक बनाना चाहती है और बाद में रेल को निजी हाथों में सौंपा जा सके। कांग्रेस पूरे प्रदेश में 9 से 13 तारीख तक रेल रोको आंदोलन (rail roko andolan) करेगी जो प्रदेश के हर जिले से लेकर ब्लॉक स्तर तक होगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)