Friday, November 29, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़Chhattisgarh: चुनाव से पहले ईडी ने कसा शिकंजा, रायगढ़, बिलासपुर व कोरबा...

Chhattisgarh: चुनाव से पहले ईडी ने कसा शिकंजा, रायगढ़, बिलासपुर व कोरबा में रेड

ed-raids-in-chhattisgarh

रायपुर: आईटी और ईडी की टीम ने शुक्रवार तड़के छत्तीसगढ़ में छह से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई एक अधिकारी, कांग्रेस नेता और कुछ कारोबारियों के ठिकानों पर की गई है। आईटी और ईडी की टीम ने राजधानी रायपुर समेत रायगढ़, बिलासपुर और कोरबा में छापेमारी की है।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव से ठीक पहले छापेमारी से राज्य में हड़कंप मच गया है। ईडी ने रायपुर, बिलासपुर, कोरबा में कारोबारियों और अफसरों के घरों पर छापेमारी की है। रायपुर के जोरा स्थित रामदास अग्रवाल के अनुपम नगर स्थित घर की जांच चल रही है। कोरबा में निगम कमिश्नर प्रभाकर पांडे के घर पर सुबह 5 बजे से पांच सदस्यीय टीम जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें..Chhattisgarh Legislative Assembly: धर्मगुरु प्रकाश मुनि की अश्लील पोस्ट पर हंगामा

ईडी की टीम के साथ सीआरपीएफ के जवान भी हैं। ये जवान घर के अंदर और बाहर तैनात हैं। सुबह दिल्ली से पहुंची ईडी की टीमों ने आईएएस दंपत्ति और एक कांग्रेस नेता के ठिकानों पर छापेमारी की। सूत्रों के मुताबिक, आईएएस रानू साहू और उनके आईएएस पति जेपी मौर्य के देवेन्द्र नगर स्थित ऑफिसर्स कॉलोनी में ईडी की छापेमारी पड़ी है। शुरुआती जांच में कारोबारियों के ठिकानों से बड़े पैमाने पर फर्जी बिलों के साथ-साथ हवाला पैसे के लेनदेन के सबूत मिले हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें