देहरादूनः औषधि प्रशासन विभाग ने बुधवार को भी छापेमारी (Raid) की थी। इस दौरान टीम ने सहसपुर क्षेत्र में भारी मात्रा में नकली दवा पाउडर और खाली कैप्सूल की खेप पकड़ी है। यह छापेमारी स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर की गई है।
स्टेट ड्रग कंट्रोलर तेजबर सिंह जग्गी के मुताबिक 13 जून को उन्हें सहसपुर इलाके में नकली पाउडर, खाली कैप्सूल और एमसीसी पाउडर के अवैध स्टॉक की सूचना मिली थी। इस पर विभाग ने पुलिस प्रशासन के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए अवैध सामग्री जब्त की।
औषधि नियंत्रक जग्गी ने बताया कि पुलिस और विभागीय टीम की छापेमारी के दौरान आरोपी आशीष कुमार के पास से सहसपुर थाना अंतर्गत जागरण कॉलेज मंदिर की गली स्थित एक गोदाम से संदिग्ध नशीला पाउडर बरामद किया गया, जिसका नमूना जांच के लिए लिया गया। बाकी सामान जब्त कर लिया गया है। लिया गया है।
आरोपी आशीष की निशानदेही पर उसके साथी अनिल की दुकान पर भी छापा मारा गया। जहां से एमोक्सी-250, एमोक्सिसिलिन-250 और रैबिजॉर्ब एमपीएस कैप्सूल का खोल बरामद किया गया। उक्त आरोपियों के साथ रुड़की निवासी इरफान भी इस कृत्य में संलिप्त पाया गया और उसके खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ेंः-बीजेपी सांसद के कर्नाटक के CM पर गंभीर आरोप, सिद्धारमैया ने किया पलटवार
औषधि नियंत्रक ने बताया कि सभी सामानों के सैंपल लिए गए हैं, जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा। साथ ही शेष माल को जब्त कर थाने में दाखिल कर दिया। आरोपी के अपराध के संबंध में औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम की धाराओं के तहत जांच की कार्रवाई की जाएगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)