Saturday, January 18, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डराहुल बोले- सरकार की उदासीनता और अहंकार से गई 60 किसानों की...

राहुल बोले- सरकार की उदासीनता और अहंकार से गई 60 किसानों की जान

नई दिल्लीः कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर कृषि कानूनों को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया है कि सरकार की उदासीनता और अहंकार के कारण किसान आंदोलन में 60 लोगों की जान जा चुकी है। सरकार को इस काले कानून को वापल लेने पर जल्द निर्णय लेना चाहिए।

राहुल गांधी ने मंगलवार ट्वीट कर तीन नये कृषि कानूनों को रद्द किए जाने की मांग दोहराते हुए लिखा, ”मोदी सरकार की उदासीनता और अहंकार ने 60 से अधिक किसानों की जान ले ली। किसानों के आंसू पोंछने के बजाय यह सरकार उन पर आंसू गैस के गोले छोड़ रही है।” राहुल ने कहा कि पूंजीपतियों के हितों को बढ़ावा देने के लिए अन्नदाताओं पर इस तरह की क्रूरता सिर्फ की जा रही है ताकि वो हार मानकर पीछे हट जाएं।

यह भी पढ़ेंः-संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में तिरंगा फहराकर, भारत ने शुरू किया दो साल का कार्यकाल

उल्लेखनीय है कि कृषि कानूनों को वापस लिए जाने तथा एमएसपी को कानूनी जामा पहनाए जाने की मांग पर किसान संगठन अड़े हुए हैं। जबकि सरकार का कहना है कि कृषि कानूनों में संशोधन के लिए वो हमेशा तैयार है। इसी वजह से सरकार और किसान नेताओं के बीच पिछली कई दौर की बातचीत सिरे नहीं चढ़ सकी हैं। हालांकि अब अगले दौर की बातचीत 8 जनवरी को होनी है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें