Rahul Gandhi: कांग्रेस की न्याय यात्रा आज यानी गुरुवार 8 फरवरी को छत्तीसगढ़ में दाखिल होने वाली है। ओडिशा के प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख छग पीसीसी के अध्यक्ष दीपक बैज को झंडा सौपेंगे। इस औपचारिकता के बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की न्याय यात्रा छत्तीसगढ़ में दाखिल होगी। आपको बता दें कि, राहुल गांधी की अगुवाई में चल रही ये न्याय यात्रा आने वाले पांच दिनों तक छत्तीसगढ़ में ही रूकने वाली है।
रायगढ़ से कोरबा गुजरेगा कांग्रेस का काफिला
न्याय यात्रा दोपहर करीब 12 बजे रायगढ़ के रेंगारपाली पहुंचने की संभावना है। यहां झंडा आदान प्रदान कर आमसभा का आयोजन किया जाएगा। दो दिनों तक यात्रा को विराम देने के बाद आगामी 11 फरवरी को न्याय यात्रा सक्ति रवाना होगी, जो कोरबा होते हुए सरगुजा फिर बलरामपुर जाएगी। इस यात्रा में पीसीसी चीफ दीपक बैज, पूर्व सीएम भूपेश बघेल समेत बडी संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे।
Sahakari Samiti Elections में वामदलों की सबसे बड़ी जीत, बीजेपी को मिली करारी शिकस्त
14 फरवरी को होगी इस यात्रा की विदाई
राहुल गांधी की अगुवाई में चल रही यह यात्रा आने वाले पांच दिनों तक छत्तीसगढ़ में रहेगी। प्रदेश में इस यात्रा की विदाई 14 फरवरी को बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में होगी। करीब 3 बजे यह यात्रा रायगढ़ में प्रवेश लेगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)