Home देश राहुल गांधी ने ट्रंप की जीत पर दी बधाई, कमला हैरिस को...

राहुल गांधी ने ट्रंप की जीत पर दी बधाई, कमला हैरिस को भी लिखा पत्र, कहीं ये बातें

rahul-gandhi-letter-kamala-harris

US Election Result , नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप ने शानदार जीत हासिल की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग समेत विश्व नेताओं ने डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को उनकी जीत पर बधाई दी। वहीं, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्रंप को उनकी जीत पर बधाई दी है। इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव हारने वाली डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस को एक पत्र लिखा है।

डोनाल्ड ट्रंप को दी जीत की बधाई

राहुल गांधी ने 7 नवंबर को डोनाल्ड ट्रंप को लिखे पत्र में कहा कि मैं डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका का 47वां राष्ट्रपति बनने पर बधाई देता हूं। लोगों ने भविष्य के लिए आपके विजन पर भरोसा किया है। भारत और अमेरिका के बीच ऐतिहासिक मित्रता है, जो लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता से जुड़ी है।

राहुल ने कहा हमारा मानना ​​है कि आपके नेतृत्व में दोनों देश आपसी हित के क्षेत्रों में सहयोग को गहरा करेंगे। मुझे उम्मीद है कि हम भारतीयों और अमेरिकियों के लिए अवसरों का विस्तार करने के लिए मिलकर काम करना जारी रखेंगे। उन्होंने आगे कहा कि ‘मैं आपको संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में आपके दूसरे कार्यकाल के दौरान शुभकामनाएं देता हूं।’

ये भी पढ़ेंः- UP by-election: CM योगी ने INDIA गठबंधन के लिए रचा चक्रव्यूह

कमला हैरिस को लिखकर कहीं ये बातें

राहुल गांधी ने कमला हैरिस (Kamala Harris ) को भी एक पत्र लिखा था। इसमें राहुल गांधी ने कमला हैरिस को उपराष्ट्रपति कहकर संबोधित किया है। उन्होंने कहा कि मैं आपको राष्ट्रपति चुनाव के लिए आपके जोशीले अभियान के लिए बधाई देना चाहता हूं। आपका उम्मीद भरा संदेश लोगों को प्रेरित करता रहेगा।

जो बाइडेन प्रशासन के तहत भारत और अमेरिका ने वैश्विक महत्व के मुद्दों पर सहयोग को गहरा किया है। लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति हमारी साझा प्रतिबद्धता हमारे दृष्टिकोण का मार्गदर्शन करती रहेगी। उपराष्ट्रपति के तौर पर लोगों को एक साथ लाने और साझा आधार खोजने के आपके दृढ़ संकल्प को याद किया जाएगा। मैं आपको भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देता हूं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version