Anand Vihar Railway Station- नई दिल्लीः कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जारी है। इस कड़ी में गुरुवार को दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर पहुंचे, जहां राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कुलियों से मुलाकात की। साथ ही कुलियों से बातचीत कर उनकी चिंताओं व समस्याओं को जाना। इस दौरान राहुल गांधी कुली के कपड़े पहने व यात्रियों का समान उठाते हुए भी नजर आए। जिसका वीडियो सामने आया है।
कुली का बैज भी लगाया
कांग्रेस द्वारा एक्स पर शेयर किए गए इस वीडियो में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को कुली की लाल शर्ट पहनते हुए देखा जा सकता है। इतना ही नहीं कांग्रेस नेता ने कुली का बैज भी लगाया, साथ ही यात्रियों का सामान उठाते दिखाई दे रहे है। दरअसल राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जारी। इसी कड़ी में आज उनका काफिला दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचा। जहां राहुल गांधी से कुलिया से मुलाकात की और उनकी परेशानियों को सुना।
ये भी पढ़ें..Lalu Yadav: बेटे तेज प्रताप के साथ लालू यादव ने देखा ‘लौंडा डांस’, राबड़ी आवास पर सजी महफिल
इस दौरान कुलियों ने खुशी जताते हुए कहा कि बड़ी खुशी हुई कि राहुल गांधी हमसे मिलने के लिए यहां आए। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी ने कुलियों को आश्वासन दिया है कि वो उनकी सारी समस्याओं को सरकार के सामने रखेंगे और परेशानियों को हल किया जाएगा।
#WATCH | Delhi: Congress MP Rahul Gandhi visits Anand Vihar ISBT, speaks with the porters and also wears their uniform and carries the load pic.twitter.com/6rtpMnUmVc
— ANI (@ANI) September 21, 2023
जामा मस्जिद इलाके में खाया खाना
बता दें कि कांग्रेस नेता की यह यात्रा कुछ महीनों बाद हो रही है जब कुछ कुलियों ने उनसे उनके मुद्दों को समझने और उनके उत्थान के लिए काम करने के लिए उनसे मिलने का आग्रह किया था। कांग्रेस नेता ने पिछले कुछ महीनों में आम लोगों के बीच जाकर लोगों को चौंका दिया है। राहुल गांधी ने बंगाली मार्केट, जामा मस्जिद इलाके में खाना खाया और फिर मुखर्जी नगर इलाके में यूपीएससी अभ्यर्थियों से बातचीत की।
उन्होंने छात्रों के साथ दोपहर का भोजन करने के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के पीजी पुरुष छात्रावास का भी दौरा किया और फिर उनके ट्रक ड्राइवरों की समस्याओं को समझने के लिए हरियाणा के मुरथल से अंबाला तक एक ट्रक में यात्रा की। गांधी ने धान रोपाई के मौसम के दौरान कृषि भूमि का भी दौरा किया था और हरियाणा के सोनीपत में किसानों से बातचीत की थी।
बाइक मैकेनिक की दुकानों का भी किया दौरा
दिल्ली के करोल बाग इलाके में बाइक मैकेनिक की दुकानों का दौरा किया, सब्जियों की आसमान छूती कीमतों के बीच आज़ादपुर मंडी का दौरा किया। उन्होंने यहां अपने आवास पर दोपहर के भोजन के लिए सोनीपत के किसानों और सब्जी विक्रेता रामेश्वर को भी अलग से आमंत्रित किया था। हाल ही में उन्होंने लोगों से बातचीत करने के लिए लद्दाख, लेह और कारगिल क्षेत्र की मोटरसाइकिल यात्रा भी की।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)