Home टॉप न्यूज़ Bharat Jodo Yatra: आज यूपी एंट्री करेगी भारत जोड़ो यात्रा, स्वागत में...

Bharat Jodo Yatra: आज यूपी एंट्री करेगी भारत जोड़ो यात्रा, स्वागत में जुटे कांग्रेस कार्यकर्ता

Bharat Jodo Yatra

नई दिल्लीः कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Bharat Jodo Yatra) की कन्याकुमारी से शुरू भारत जोड़ो यात्रा नौ दिन के ब्रेक के बाद आज फिर दिल्ली से शुरू होगी। भारत जोड़ो यात्रा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लालकिले के पास स्थित हनुमान मंदिर से शुरू होकर उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के लोनी में प्रवेश करेगी। यात्रा सुबह 10 बजे लोहे वाला पुल, शास्त्री पार्क, गांधी नगर, धर्मपुरा, सीलमपुर, एसडीएम कोर्ट चौक, जाफराबाद, मौजपुर, दयालपुर थाना, गोकलपुरी चौक होते हुए लोनी गोलचक्कर से गाजियाबाद जिले में प्रवेश करेगी। दोपहर 12 बजे लोनी ट्रांसपोर्ट डिपो में यात्रा के झंडे को उत्तर प्रदेश कांग्रेस को सौंपा जाएगा।

ये भी पढ़ें..किसी को ऐश्वर्या, तो किसी को मल्लिका पसंद, चर्चित हस्तियों के नाम पर हैं अधिकतर बीजों के नाम

यात्रा शुरू होने से पहले यूपी के लिए भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) का एक खास गाना लॉन्च किया गया है। स यात्रा की शुरूआत यूपी में गाजियाबाद के लोनी बार्डर से शुरू होगी। यहां कांग्रेस सांसद राहुल गांधी यात्रा की शुरूआत करेंगे। वहीं कांग्रेस कार्यकर्ता उनकी यात्रा के स्वागत और प्रबंधन में जुट गये हैं। पार्टी के जिला इकाई अध्यक्ष डॉ. यूनुस चौधरी ने बताया कि बागपत के मवी कलाँ गांव में यात्रा का रात्रिप्रवास रहेगा।

उनका कहना था कि रात्रि प्रवास के लिए मवी कला गांव के हरी केस्टल फार्म हाउस में राहुल गाँधी एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं के लिए व्यवस्था की गई है । चौधरी ने बताया कि राहुल गांधी के साथ करीब ढाई सौ विशिष्ट अतिथि होंगे जिनके लिए बड़े पांडाल में गद्दे और कंबलों का इंतजाम किया गया है। उन्होंने बताया कि कार्यकर्ताओं के लिए खाना बनाने का काम आज से ही शुरू हो गया है।

बता दें कि यूपी में दो दिन की यात्रा में राहुल गांधी तीन लोकसभा व छह विधानसभा को साधेंगे। फिर यह यात्रा हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश से गुजरने के बाद जम्मू-कश्मीर की ओर बढ़ेगी। श्रीनगर में लाल चौक पर 30 जनवरी को राहुल तिरंगा फहराएंगे। जम्मू-कश्मीर में इस यात्रा में फारूक अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती भी शामिल होंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version