27 जनवरी को बिहार में प्रवेश करेगी राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’, कमेटी गठित

51

Bharat Jodo Nyay Yatra: राज्य में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 27 जनवरी को किशनगंज जिले से शुरू होगी। किशनगंज जिले में इसकी सफलता के लिए 25 अलग-अलग कमेटियां बनाई गई हैं। इसमें अध्यक्ष सहित 220 नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि राहुल गांधी बिहार में दो बार प्रवेश करेंगे। इसकी तैयारी बिहार कांग्रेस की ओर से जोर-शोर से की जा रही है।

27 जनवरी को बिहार में प्रवेश करेगी यात्रा

डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि सभी कमेटियों को मंजूरी मिल गयी है। कमेटी में विधायकों, विधान पार्षदों और पूर्व सांसदों को भी जिम्मेदारी दी गयी है। बिहार में यात्रा 27 जनवरी को किशनगंज में प्रवेश करने की संभावना है। पहले चरण में किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार समेत उत्तर बिहार के सात जिलों में 425 किलोमीटर की यात्रा की जाएगी। यात्रा का दूसरा चरण दक्षिण बिहार के सासाराम, कैमूर, औरंगाबाद में होगा।

यह भी पढ़ें-Bharat Jodo Nyay Yatra: भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आज दूसरा दिन, सेकमाई से हुई शुरू

इन कमेटियों को मिली जिम्मेदारी

उन्होंने बताया कि 9 सदस्यीय कंट्रोल रूम कमेटी, 21 सदस्यीय योजना कमेटी, 6 सदस्यीय रूट कमेटी, 35 सदस्यीय मोबिलाइजेशन कमेटी, 17 सदस्यीय पब्लिक मीटिंग कमेटी, 10 सदस्यीय रोड शो कमेटी, 5 सदस्यीय आवास समिति, 8 सदस्यीय खाद्य समिति, 10 सदस्यीय परिवहन समिति , 7 सदस्यीय इन्फ्रास्ट्रक्चर एवं कैम्पेनिंग कमेटी, 9 सदस्यीय ट्रैफिक मैनेजमेंट कमेटी, 7 सदस्यीय प्रचार समिति, 12 सदस्यीय मीडिया कमेटी, 7 सदस्यीय सोशल मीडिया कमेटी इस कार्य में लगी हुई है।

डॉ. सिंह ने बताया कि इसके अलावा 7 सदस्यीय दैनिक कार्यक्रम एवं संवाद समिति, 5 सदस्यीय सिविल सोसायटी समन्वय समिति, 6 सदस्यीय सांस्कृतिक समिति, 5 सदस्यीय कानूनी समिति, 6 सदस्यीय अनुमति समिति, 7-सदस्यीय अनुमति समिति हैं। सदस्य सुरक्षा समिति, 4 सदस्यीय अनुशासन समिति, दो एक सदस्यीय स्वास्थ्य देखभाल समिति, 5 सदस्यीय भागीदारी समिति, 6 सदस्यीय न्याय यात्री समन्वय समिति और 4 सदस्यीय पास समिति कार्यरत हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)