Rahul Dravid Son Selected U19 , नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और पूर्व कोच राहुल द्रविड़ का एक बड़ा सपना आज पूरा हो गया है। उनके बेटे समित द्रविड़ (Samit Dravid ) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज और 4 दिवसीय मैच के लिए भारतीय अंडर-19 टीम में शामिल किया गया है।
पहली बार अंडर-19 टीम में समित को मिली जगह
ऑलराउंडर समित द्रविड़ को पहली बार भारतीय अंडर-19 टीम में जगह मिली है। वह सितंबर और अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मल्टी फॉर्मेट घरेलू सीरीज खेलते नजर आएंगे। उत्तर प्रदेश के मध्यक्रम के बल्लेबाज मोहम्मद अमन को 50 ओवर की टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि मध्य प्रदेश के सोहम पटवर्धन चार दिवसीय मैचों के कप्तान होंगे।
Samit Dravid महाराज टी20 ट्रॉफी में मैसूर वॉरियर्स टीम का हिस्सा
राहुल द्रविड़ के बेटे समित फिलहाल कर्नाटक की महाराज टी20 ट्रॉफी मैसूर वॉरियर्स टीम का हिस्सा हैं। समित द्रविड़ ने इस सीजन में 114 की स्ट्राइक रेट से 82 रन बनाए हैं, हालांकि उन्हें अपनी मीडियम फास्ट बॉलिंग दिखाने का मौका नहीं मिला है। अब मैसूर वॉरियर्स को सेमीफाइनल मुकाबला खेलना है। भारत की अंडर-19 टीम 21, 23 और 26 सितंबर को पुडुचेरी में तीन 50 ओवर के मैच खेलेगी। इसके बाद टीम दो चार दिवसीय मैचों के लिए चेन्नई रवाना होगी, जहां 30 सितंबर और सात अक्टूबर को मैच शुरू होंगे।
ये भी पढ़ेंः- Paris Paralympics में भारत का धमाकेदार आगाज, अवनी लेखरा ने गोल्ड तो मोना ने ब्रॉन्ज पर साधा निशाना
वनडे सीरीज के लिए भारतीय अंडर-19 टीम –
मोहम्मद अमान (कप्तान), रूद्र पटेल (उपकप्तान), समित द्रविड़, साहिल परख, कार्तिकेय केपी, अभिज्ञान कुंडु, हरवंश सिंह पंगालिया, किरण चोरमाले, युधजीत गुहा, समर्थ एन, निखिल कुमार, हार्दिक राज, चेतन शर्मा, रोहित रजावत, मोहम्मद इनान
टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय अंडर-19 टीम-
सोहम पटवर्धन (कप्तान), नित्या पांडे, विहान मल्होत्रा, कार्तिकेय केपी, समित द्रविड़, अभिज्ञान कुंडु, वैभव सूर्यवंशी, हरवंश सिंह पंगालिया, समर्थ एन, चेतन शर्मा, आदित्य रावत, निखिल कुमार, आदित्य सिंह, मोहम्मद इनान, अमोलजीत सिंह।