नई दिल्लीः कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना महामारी के खिलाफ सरकार की विफल होती रणनीतियों को लेकर केंद्र पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने समस्या को समझा नहीं बस आनन-फानन में फैसले किए, जिसका नतीजा है कि स्थिति भयावह हो गई है।
केंद्र सरकार की कोविड रणनीति-
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 16, 2021
स्टेज 1- तुग़लक़ी लॉकडाउन लगाओ।
स्टेज 2- घंटी बजाओ।
स्टेज 3- प्रभु के गुण गाओ।
कांग्रेस सासंद राहुल गांधी ने शुक्रवार को कोविड-19 महामारी से निपटने की दिशा में गलत रणनीति को लेकर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘केंद्र सरकार की कोविड रणनीति- पहला चरण- तुगलकी लॉकडाउन लगाओ। दूसरा चरण- घंटी बजाओ। तीसरा चरण- प्रभु के गुण गाओ।’
यह भी पढ़ेंः न मिल रहा बेड, न मिल रहे डाॅक्टर, पिता को लेकर…
इससे पहले भी राहुल ने कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अस्पतालों में बेड, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन तथा वैक्सीन आदि की कमी को लेकर सरकार पर कुप्रबंधन का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि ना टेस्ट हैं, ना हॉस्पिटल में बेड, ना वेंटिलेटर हैं, ना ऑक्सीजन, उस पर वैक्सीन भी नहीं हैं। बस एक उत्सव का ढोंग है।’
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)