राहुल का केंद्र पर आरोप, भारी टैक्स वसूल कर जनता को लूट रही सरकार

63

 


नई दिल्लीः पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों को कांग्रेस पार्टी ने केंद्र की मोदी सरकार को घेरने की योजना बनाई है। जिसके तहत पार्टी प्रवक्ता और वरिष्ठ नेता बयानबाजी में लगे हैं। इसी क्रम में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए भारी टैक्स वसूल कर जनता को लूटने का आरोप लगाया है।

राहुल गांधी ने गुरुवार को ट्वीट कर मोदी सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीज़ल के दामों में ग़ज़ब का ‘विकास’ हुआ है। मोदी सरकार ईंधन पर भारी टैक्स वसूलकर जनता को लूट रही है। यही कारण है कि सरकार पेट्रोल-डीज़ल पर जीएसटी लागू करने को तैयार नहीं। दरअसल कांग्रेस पहले से ही पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने की मांग करती रही है।

यह भी पढ़ेंः-कल से पूरे देश में होगा वैक्सीनेशन का ड्राई रन, 41 केन्द्रों में भेजी जाएगी वैक्सीन

उल्लेखनीय है कि कि तेल कंपनियों ने आज (गुरुवार को) पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की है। इसके बाद राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत 84.20 रुपये प्रति लीटर हो गई, जो अब तक का उच्चतम स्तर है। इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा था।