Home खेल राफेल नडाल ने रिकॉर्ड 14वीं बार जीता French Open का खिताब, दिग्गजों...

राफेल नडाल ने रिकॉर्ड 14वीं बार जीता French Open का खिताब, दिग्गजों ने दी बधाई

नई दिल्लीः विश्व के पूर्व नंबर वन स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल (Rafael Nadal) ने नॉर्वे के कैस्पर रुड को हराकर रिकॉर्ड 14वीं बार फ्रेंच ओपन खिताब पर कब्जा किया। नडाल ने फाइनल में रुड को 6-3, 6-3, 6-0 से शिकस्त दी। इस खिताबी जीत के साथ नडाल ने अपने ग्रैंड स्लैम खिताबों की संख्या 22 तक पहुंचा दी है। सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के मामले में भी उन्होंने दिग्गज रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच पर दो खिताब की बढ़त बना ली है। 36 वर्षीय नडाल इस ट्रॉफी को जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं।

ये भी पढ़ें..शक और सनक में…कांग्रेस नेता ने बच्चों के सामने पत्नी की गोली मारकर की हत्या

नडाल (Rafael Nadal) की जीत के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटरों सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, रवि शास्त्री और फुटबॉलर डेविड डी गे ने 36 वर्षीय टेनिस दिग्गज को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए बधाई दी। क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया, “कोर्ट पर जाना और 36 साल की उम्र में रिकॉर्ड 14वां फ्रेंच ओपन और 22वां ग्रैंड स्लैम जीतना एक अविश्वसनीय उपलब्धि है। बधाई।” साथी स्पैनियार्ड और देश की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के गोलकीपर डेविड डी गे ने ट्वीट किया,”मैं तुमसे प्यार करता हूँ, राफेल नडाल।”

भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने नडाल को आधुनिक समय का ‘हरक्यूलिस’ करार दिया, जबकि वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि स्पैनियार्ड ‘क्ले कोर्ट के राजा’ हैं। इन सबके अलावा दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डीविलियर्स, स्पेनिश बैडमिंटन खिलाड़ी कैरोलिना मारिन और पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भी ट्विटर के जरिए राफेल नडाल को बधाई दी।

बता दें कि किंग ऑफ क्ले के नाम से मशहूर नडाल ने रविवार रात एक बार फिर क्ले कोर्ट पर अपनी महानता साबित करते हुए नॉर्वे के कैस्पर रूड को 6-3, 6-3, 6-0 से हराकर रिकॉर्ड 14वीं बार फ्रेंच ओपन का खिताब अपने नाम किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version