अपने दूसरे Pre Wedding पर राधिका ने पहनी, पति के लव लेटर से लिखी ड्रेस

0
23
radhika-pre-wedding-dress
radhika-pre-wedding-dress

Anant Ambani Love Letter Dress: यूरोप के एक क्रूज शिप पर आयोजित एक शानदार दूसरे प्री-वेडिंग समारोह के बाद, Anant ambani और राधिका मर्चेंट चर्चा का विषय बने हुए हैं। बता दें, अनंत और राधिका बचपन से एक दूसरे के अच्छे दोस्त है और जल्द ही अब वो शादी के बंधन में बंधने वाले है। दोनों ने बॉलीवुड के बड़े दिग्गजों और अपने परिवारजनों के मौजूदगी में गुजरात के जामनगर में अपनी पहली pre wedding का भव्य आयोजन किया था। वहीं उन्होंने अपनी दूसरी pre wedding का आयोजन इटली के एक शानदार क्रूज पर की थी। जिसमें देश- विदेश के कई मेहमान शामिल हुए। वहीं इस फंक्शन में सबसे खास थी राधिका की ड्रेस जो चर्चा का विषय बन गई जीं हा आपको बता दें कि, राधिका ने इस कार्यक्रम में अपने पति अनंत के द्वारा लिखे गये love letter वाली ड्रेस को पहना था।

राधिका की ड्रेस में छुपा था love letter  

वैसे तो 4 दिनों तक चली इस क्रूज पार्टी में हर दिन राधिका एक बेहद अलग अंदाज में दिखाई दी। वो हर दिन परी की तरह खूबसूरत लग रहीं थी। लेकिन उनकी ये ब्लैक एंड व्हाइट कलर की ड्रेस कुछ खास थी। दरअसल, इस ड्रेस में उनके पति Anant ambani के द्वारा लिखा गया एक love letter छुपा हुआ था। जो अनंत ने राधिका को उनके 22वें जन्मदिन पर दिया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ambani Family (@ambani_update)

इस डिजाइनर ने तैयार किया था गाउन 

आपको बता दें, राधिका की इस खास ड्रेस को डिजाइनर राबर्ट वुन ने डिजाइन किया था। इस खास ड्रेस को अनंत के प्यार भरे शब्दों के धागों से बुना गया है। इस ड्रेस में ब्लैक कलर की टॉप के साथ व्हाइट कलर की स्कर्ट अटैच है वहीं पूरे ड्रेस में अंनत द्वारा लिखे गए शब्द है। इस ड्रेस को स्प्रिंग 2024 कलेक्शन से चुना गया है।

ये भी पढ़ें: Film Chandu Champion: मेकर्स का शानदार ऑफर, सिर्फ 150 रुपये में देख सकेंगे फिल्म ‘चंदू चैंपियन’

ड्रेस के साथ पहना डायमंड वाला नेकलेस

राधिका ने इस यूनिक ड्रेस के साथ डायमंड की जूलरी पहनकर अपने लुक को कंपलीट किया था। उन्होंने गले में सिंपल डायमंड का नेकलेस और कान में मैचिंग इयररिंग पहने थे जिसकी कीमत करोड़ो की बताई जा रही है। वहीं एक इंटरव्यू के दौरान उन्होनें बताया कि, पति के प्यार भरे शब्दों से बुना ये आउटफिट उनके लिए बेहद खास था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)