Home मनोरंजन ‘केजीएफ’ स्टार पति यश को राधिका पंडित ने इस अंदाज में दी...

‘केजीएफ’ स्टार पति यश को राधिका पंडित ने इस अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई

मुंबईः साउथ फिल्मों के सुपरस्टार यश आज अपना 34 वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके को यश की पत्नी राधिका ने और भी खास बनाने की पूरी कोशिश की है। उन्होंने इस खास मौके को खास तरह से सेलिब्रट किया और इसकी तस्वीर भी उन्होंने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ साझा की है। इस तस्वीर में यश अपनी पत्नी को केक खिलाते नजर आ रहे हैं। वहीं केक को देखकर राधिका पंडित काफी उत्साहित दिख रही हैं। वहीं यश टकटकी लगाकर अपनी पत्नी को निहार रहे हैं। तस्वीर में यश और उनकी पत्नी के चेहरे पर केक लगा हुआ नजर आ रहा है। इस प्यारी सी तस्वीर को शेयर करते हुए राधिका ने लिखा-”कभी कभी मैं सोचती हूं कि तुम मेरे लिए इनते परफेक्ट क्यों हो। तब मुझे महसूस हुआ कि तुम मेरे साथ अपना केक शेयर करने से हिचकिचाते नहीं हो। हैप्पी बर्थडे मेरे बेस्टी…।’

सोशल मीडिया पर यह तस्वीर वायरल हो रही है। वहीं फैंस इस तस्वीर के जरिये यश को जन्मदिन की बधाई भी दे रहे हैं। कन्नड़ फिल्मों के स्टार यश और कन्नड़ फिल्मों की जानी -मानी अभिनेत्री राधिका की पहली मुलाकात साल 2007 में धारावाहिक नन्दगोकुला के सेट पर हुई थी, जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ेंः-यूपी एटीएस ने सेना के एक जवान को दबोचा, पाकिस्तान के लिए जासूसी के मिले साक्ष्य

दोनों ने साल 2008 में कन्नड़ फिल्म मोगीना मनसु से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। लम्बे रिलेशनशिप के बाद साल 2016 में शादी के बंधन में बंध गए। साल 2018 में वह एक बेटी के माता-पिता बने। यश और राधिका की बेटी का नाम आर्या है। इसके बाद दोनों साल 2020 में बेटे यथर्व के माता- पिता बने। वर्कफ़्रंट की बात करें तो यश जल्द ही फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2 ‘ में नजर आएंगे।

Exit mobile version