Home फीचर्ड 23वीं वेडिंग एनिवर्सरी पर आर. माधवन ने शेयर की थ्रोबैक तस्वीरें, लिखा...

23वीं वेडिंग एनिवर्सरी पर आर. माधवन ने शेयर की थ्रोबैक तस्वीरें, लिखा रोमांटिक नोट

मुंबईः फिल्म अभिनेता, निर्माता-निर्देशक आर. माधवन की शादी की आज 23वीं सालगिरह है। इस खास मौके पर आर. माधवन ने अपनी इंस्टास्टोरी पर अपनी पत्नी सरिता संग एक खूबसूरत तस्वीर साझा की है। तस्वीर में अभिनेता काले रंग के सूट में हैंडसम लग रहे हैं, जबकि उनकी पत्नी एक एथनिक सूट में बहुत खूबसूरत लग रही हैं। दोनों एक साथ काफी प्यारे लग रहे थे।

इस फोटो के साथ माधवन ने कैप्शन में लिखा है, “ऐसा कैसे है कि, मैं अब पहले से कहीं ज्यादा प्यार करता हूं और मैं अभी शुरुआत कर रहा हूं। हैप्पी एनिवर्सरी वाइफ।” आर माधवन फिल्म इंडस्ट्री के टैलेंटेड एक्टर में से एक हैं। लेकिन आर माधवन ने फिल्म जगत में कदम रखने से पहले ही सरिता से शादी रचा ली थी। दोनों की लवस्टोरी बहुत दिलचस्प है। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद आर माधवन ने कम्युनिकेशन और पब्लिक स्पीकिंग की क्लास लेने लगे। इसी दौरान महाराष्ट्र के कोल्हापुर में उनकी मुलाकात क्लास फैलो सरिता से हुई। जब सरिता को एयरहोस्टेस की जॉब मिल गई तो वह एक दिन माधवन को थैंक्यू बोलने पहुंचीं।

ये भी पढ़ें..Raipur: मां के साथ स्कूल जा रहे बच्चे को हाईवे पर…

सरिता ने आर माधवन से मिलकर उन्हें थैंक्यू कहा और डिनर के लिए इन्वाइट किया। आर माधवन इस प्रपोजल को मना नहीं कर सके। जिसके बाद दोनों की दोस्ती हो गई और जल्द ही ये दोस्ती प्यार में बदल गई। लगभग आठ साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद तमिल रीति-रिवाजों से माधवन और सरिता ने 7 जून,1999 को शादी कर ली। दोनों का एक बेटा वेदांत है। आर माधवन आज फिल्म इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम हैं और उनके स्ट्रगल के दिनों से लेकर फिल्म जगत में एक कामयाब सफर तय करने तक उनकी पत्नी सरिता ने उनका साथ दिया। आर माधवन और सरिता फिल्म इंडस्ट्री के आइडल कपल्स में से एक हैं।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

Exit mobile version