Home दिल्ली यूट्यूबर ध्रुव राठी की कंटेंट स्ट्रेटेजी पर सवाल, स्वाति का बड़ा आरोप

यूट्यूबर ध्रुव राठी की कंटेंट स्ट्रेटेजी पर सवाल, स्वाति का बड़ा आरोप

youtuber-dhruv-rathi-content-strategy-swati-big-allegation

New Delhi : मुख्यमंत्री आवास पर हुई मारपीट को लेकर आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल लगातार अपनी पार्टी पर चरित्र हनन, पीड़िता को परेशान करने और उनके खिलाफ भावनाएं भड़काने का आरोप लगा रही हैं। इस बार उन्होंने यूट्यूबर ध्रुव राठी पर पार्टी के इशारे पर उनके खिलाफ कैंपेन चलाने का आरोप लगाया है, जिसके चलते उन्हें पहले से भी ज्यादा परेशान करने वाले कॉल और मैसेज आ रहे हैं।

रेप व हत्या की मिल रही धमकियां- स्वाति

स्वाति ने रविवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि उन्हें इसके चलते रेप और हत्या की धमकियां मिल रही हैं। यूट्यूबर ध्रुव राठी के खिलाफ एकतरफा वीडियो पोस्ट करने के बाद उन्हें और धमकियां मिल रही हैं। स्वाति ने कहा है कि उन्होंने इन धमकियों और आरोपों की शिकायत दिल्ली पुलिस से की है।

यह भी पढ़ें-‘आपकी संवेदनशून्यता से पीड़ा हुई’…, जातिगत गणना समेत इन मुद्दों पर तेजस्वी का PM को खुला पत्र

उन्होंने कहा, ”जहां तक पार्टी (आम आदमी पार्टी) नेतृत्व का सवाल है, यह बहुत स्पष्ट है कि वह मुझे अपनी शिकायत वापस लेने के लिए डराने-धमकाने की कोशिश कर रहा है। हालांकि, ध्रुव की खातिर मैंने उनसे अपना पक्ष रखने के लिए बात की है।” उनसे संपर्क करने की पूरी कोशिश की लेकिन उन्होंने मेरी कॉल और संदेशों को नजरअंदाज कर दिया।”

स्वाति मालीवाल ने उठाए पांच सवाल

स्वाति ने पांच सवाल उठाए और कहा कि ध्रुव राठी ने अपने वीडियो में इसका जिक्र तक नहीं किया। उन्होंने कहा कि यह स्वीकार करने के बाद कि घटना हुई थी, पार्टी ने अपने रुख से यू-टर्न ले लिया। एमएलसी रिपोर्ट जो हमले के कारण हुई चोटों का खुलासा करती है। वीडियो का एक चुनिंदा हिस्सा जारी किया गया और फिर आरोपी का फोन फॉर्मेट कर दिया गया? आरोपी को घटनास्थल (सीएम हाउस) से गिरफ्तार किया गया। उसे दोबारा उस स्थान में प्रवेश क्यों करने दिया गया? एक महिला जो हमेशा सही मुद्दों के लिए खड़ी रहती थी, यहां तक कि बिना सुरक्षा के अकेले मणिपुर भी गई, उसे भाजपा ने कैसे खरीद लिया?

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version