Home दुनिया पुतिन ने एक झटके में दूर की रशियन कपल्स की टेंशन, डेटिंग-हनीमून...

पुतिन ने एक झटके में दूर की रशियन कपल्स की टेंशन, डेटिंग-हनीमून के लिए भी पैसे देगी सरकार

russian-couple-giving money-for-dating

Russian couples: रूस और यूक्रेन जंग के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बड़ा कदम उठाया है। रूसी राष्ट्रपति के इस कदम से एक झटके में रूसी कपल्स की सारी टेंशन दूर हो गई। रूसी सरकार अब कपल्स को डेटिंग, हनीमून और बच्चे के जन्म के लिए पैसे देगी। इनके अलावा रूपी कपल्स को कई और सुविधाएं भी मुहैया कराएगी। उधर पुतिन सरकार के इस फैसले से देश में खुशी की लहर है। उनके इस फैसले से रूसी पुरुष और महिलाओं (रूसी लड़कियों) के चेहरे खिले हुए हैं।

जानें कौन सा बड़ा फैसला लेने जा रहे पुतिन

दरअसल देश में घटती जन्म दर को लेकर रूसी राष्ट्रपति पुतिन चिंतित हैं, इसलिए सरकार एक खास तरह का मंत्रालय बनाने पर विचार कर रही है, जिसे ‘सेक्स मंत्रालय’ कहा जाएगा। इसके तहत सरकार उन कपल्स को आर्थिक मदद देगी जो देश में जन्म दर बढ़ाने में भूमिका निभाएंगे। बता दें कि रूस तीन साल से यूक्रेन के साथ युद्ध में उलझा हुआ है, जिसके कारण रूस में जान-माल का काफी नुकसान हुआ है। बड़ी संख्या में लोग मारे भी गए हैं। जिससे देश की जन्म घटी है।

ये भी पढ़ेंः- Influenza Cases In Tokyo : तेजी से बढ़ रहे हैं इन्फ्लूएंजा के मामले

Russian couples: रशियन कपल्स को मिलेंगी ये सुविधाएं

एक रिपोर्ट के अनुसार, रूस की पुतिन सरकार की इस प्रस्तावित पहल के तहत रशियन कपल्स के लिए कई सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सुझाव दिए गए हैं।

  • जैसे- रात दस बजे से सुबह दो बजे के बीच लाइट और इंटरनेट बंद करने का सुझाव दिया गया है, ताकि जोड़े शरीरीक संबंध यानी सेक्स कर सकें।
  • इसके अलावा गृहिणी महिलाओं को घर के काम के लिए भुगतान करने का भी सुझाव दिया गया है, जो उनकी पेंशन गणना में योगदान देगा।
  • वहीं रिश्तों को बढ़ावा देने के लिए कपल्स को पहली डेट के लिए 5,000 रूबल (£40) तक देने का सुझाव दिया गया है।
  • शादीशुदा जोड़ों के लिए एक बड़ा सुझाव दिया गया है। जिसमें कहा गया है कि उन्हें हनीमून के लिए 26,300 रूबल (£208) तक दिए जाने चाहिए।
  • इसके अलावा 18 से 23 वर्ष की आयु की महिला छात्रों को बच्चा पैदा करने के लिए £900 दिए जा सकते हैं, जबकि यह राशि पहले बच्चे के लिए £8,500 होगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version