Home फीचर्ड Pushpa 2 Box Office Collection: ‘पुष्पा 2’ ने तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड,...

Pushpa 2 Box Office Collection: ‘पुष्पा 2’ ने तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड, चौथे दिन की छप्पर फाड़ कमाई

Pushpa 2 Box Office Collection: साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना ( Rashmika Mandanna) की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ को सिनेमाघरों में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। पहले दिन से ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। फिल्म ने रिलीज के चौथे दिन भी छप्पर फाड़ कमाई करते हुए वर्ल्डवाइड 800 करोड़ का शानदार आंकड़ा पार कर लिया।

Pushpa 2 Box Office Collection: चौथे दिन जबरदस्त कमाई

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना अभिनीत इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ सिनेमाघरों में उमड़ रही है। अल्लू अर्जुन अब आधिकारिक तौर पर भारतीय सिनेमा के बादशाह बन गए हैं। फिल्म ने चौथे दिन शानदार 529 करोड़ रुपये की कमाई की। इसने तेलुगु में 44 करोड़, हिंदी में 85 करोड़, तमिल में 9.5 करोड़, कन्नड़ में 1.1 करोड़ और मलयालम में 1.9 करोड़ का कारोबार किया है।

ये भी पढ़ेंः- दिलजीत ने इंदौर में किया धमाकेदार परफार्मेंस, झलक पाने को ट्रक की छत पर चढ़े फैंस

ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म एक हफ्ते के अंदर 1,000 करोड़ रुपये कमा सकती है। खासकर हिंदी में। यह फिल्म इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हो सकती है, जो एक हफ्ते के अंदर ही 1000 करोड़ के बेहद करीब पहुंच गई है।

puspa-2-online-leaked

Pushpa 2 Box Office Collection: पुष्पा 2 ने रचा इतिहास

पुष्पा 2 अल्लू अर्जुन की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ओपनिंग फिल्म बन गई है। इसने महज 5 दिनों में अपना बजट वसूल कर लिया है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो इसने चौथे दिन 800 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की।

इसके साथ ही इस फिल्म ने गदर 2 के 686 करोड़, बाहुबली के 650 करोड़, सलार के 617.75 करोड़ और पीके के 792 करोड़ के वर्ल्डवाइड लाइफटाइम कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है। सुकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म पुष्पा 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग 04 दिसंबर को रखी गई थी। इस फिल्म ने स्पेशल स्क्रीनिंग में शानदार 10.1 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version